Hindi

मायके में भारी साड़ी पहनकर दिखाएं ठाठ! चुनें Hansika Motwani से 8 लुक

Hindi

हैवी बॉर्डर सिल्क साड़ी

रक्षाबंधन में हल्की नहीं बल्कि हंसिका मोटवानी की तरह एंब्रॉयडरी बॉर्डर की सिल्क साड़ी पहनें। आप चाहे तो ऑर्गेंजा सिल्क में भी एंब्रॉयडरी वर्क वाली साड़ी पसंद कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेंस ब्लू कलर हैवी साड़ी

रक्षाबंधन के दिन सीक्वेन वर्क की साड़ी भी आपको बेहद खूबसूरत दिखाएंगी। साड़ी के साथ प्लेन नहीं, बल्कि सीक्वेन वर्क वाला 3/4 स्लीव्स ब्लाउज पहनें। 

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टीकलर सिल्क एंब्रॉयडरी साड़ी

अगर आपके पास मल्टी स्ट्राइप्ड कलर की सीक्वेन वर्क साड़ी है, तो भी इसे राखी में पहनकर सज सकती हैं। ऐसी साड़ी में सिल्क फैब्रिक मिल जाएगा, जिसमे कई रंगों का इस्तेमाल किया जाता है। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्राउन कलर की सीक्वेंस वर्क

ब्राउन कलर की सीक्वेंस वर्क साड़ी हंसिका को पार्टी वाला लुक दे रही हैं। आप ऐसी साड़ियां पूजा-पाठ से लेकर किसी भी खास ओकेजन में पहन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

पाउडर ब्लू कलर एंब्रॉयडरी साड़ी

पाउडर ब्लू कलर की एंब्रॉयडरी साड़ी भले ही हल्के फैब्रिक में हो लेकिन इसमें किया गया काम से इसे हैवी बना रहा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

कॉपर सीक्वेंस वर्क साड़ी

रक्षाबंधन में आप चाहे तो वाइब्रेंट या डार्क कलर की सीक्वेंस साड़ियां पसंद करें। दोनों में ही बेहद खूबसूरत दिखेंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

नेट की फ्लोरल एंब्रॉयडरी साड़ी

नेट की फ्लोरल एंब्रॉयडरी साड़ी हंसिका मोटवानी को फ्रेश लुक दे रही है। आप भी रक्षाबंधन के लिए ऐसे साड़ियां ₹2000 के अंदर खरीद कर सकते हैं।

Image credits: instagram

Rakhi to Teej इन 8 शरारा सेट्स से बनाएं हर फेस्टिव रॉयल

रक्षाबंधन पर ट्राई करें अनन्या पांडे से 8 सूट, भाई बोलेगा नंबर.1 बहन

रक्षाबंधन में दिखेंगी सुंदरता की मूरत! चुनें अंकिता लोखंडे सी 8 साड़ी

Raksha Bandhan पर नोरा फतेही जैसे 8 हेयरस्टाइल से पाएं एथनिक ग्लो