Hindi

रक्षाबंधन पर ट्राई करें अनन्या पांडे से 8 सूट, भाई बोलेगा नंबर.1 बहन

Hindi

रेड सूट डिजाइंस

रक्षाबंधन के मौके पर आप रेड कलर के सूट पहनकर गॉर्जियस लग सकती हैं। अनन्या पांडेय ने कम घेरे वाला अनारकली सूट पहन रखा है। लेस वर्क दुपट्टा और प्लाजो पैंट सूट संग जोड़ा है।

Image credits: Ananya Pandey/instagram
Hindi

रॉयल ब्लू स्लीवलेस स्टू

रक्षाबंधन समेत खास मौके पर आप अनन्या पांडे की तरह रॉयल ब्लू सूट पहनकर शाही लुक पा सकती हैं। एक्ट्रेस ने सूट के साथ बालों में गजरा लगाया है। 

Image credits: instagram
Hindi

पैरेंट ग्रीन शरारा

यंग गर्ल पर शरारा सूट काफी सुंदर लगता है। एक्ट्रेस ने शॉर्ट कुर्ती के साथ शरारा पैंट पहना है। शिफॉन दुपट्टा के साथ लुक कंप्लीट किया है। 

Image credits: Ananya Pandey/instagram
Hindi

गोल्डन जरी वर्क रेड शरारा सूट

अगर आपको थोड़ा सा चमक धमक वाला लुक राखी पर चाहिए तो अनन्या के इस शरारा सूट से आइडिया ले सकती हैं। शॉर्ट कुर्ती पर गोल्डन वर्क है। इसके साथ घेरेदार शरारा पैंट पेयर किया है।

Image credits: Ananya Pandey/instagram
Hindi

ऑर्गेंज अनारकली सिल्क सूट

अनन्या का यह लुक काफी गॉर्जियस हैं। उन्होंने ऑर्गेंज अनारकली सूट पहन रखी है। प्लेन सूट के साथ थ्रेड वर्क दुपट्टा चुना है।

Image credits: Ananya Pandey/instagram
Hindi

ब्लू हॉल्टर नेक सूट

हॉल्टर नेक मिरर वर्क ब्लू सूट में अनन्या गॉर्जियस लग रही हैं। रक्षाबंधन के मौके पर आप भी चंकी पांडे की बिटिया के इस सूट लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Credits: instagram
Hindi

स्ट्रेट कट रेड सूट

स्ट्रेट कट रेड सूट में अनन्या का लुक क्लासिक और एलिगेंट लग रहा है। आप भी उनका यह सूट लुक आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं, जो हर मौके के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Ananya Pandey/instagram
Hindi

रेड बंधेज प्रिंट अनारकली सूट

अनन्या का यह रेड बंधेज प्रिंट वाला अनारकली सूट ट्रेडिशनल लुक के लिए परफेक्ट है। बैकलेस डिजाइन और टैसल दुपट्टा इसे फेस्टिव-रेडी बनाते हैं।

Image credits: Ananya Pandey/instagram

रक्षाबंधन में दिखेंगी सुंदरता की मूरत! चुनें अंकिता लोखंडे सी 8 साड़ी

Raksha Bandhan पर नोरा फतेही जैसे 8 हेयरस्टाइल से पाएं एथनिक ग्लो

बढ़ जाएगी मेहंदी की शान, करवाएं नेल आर्ट के सिंपल और स्टाइलिश

गोरी रंगत पर जचेंगी 7 लिक्विड लिपस्टिक, रक्षाबंधन पर चुनें ट्रेंडी शेड