Hindi

गोरी रंगत पर जचेंगी 7 लिक्विड लिपस्टिक, रक्षाबंधन पर चुनें ट्रेंडी शेड

Hindi

7 बेस्ट लिक्विड लिपस्टिक शेड्स

लिक्विड लिपस्टिक इन दिनों हर लड़की के फेवरेट हैं। यह लंबे समय तक टिकती है, स्मज नहीं होती और फिनिश भी एकदम प्रोफेशनल देती है। यहां देखें 7 बेस्ट लिक्विड लिपस्टिक शेड्स।

Image credits: PINTEREST
Hindi

सॉफ्ट पिंक (Soft Pink)

गोरी स्किन पर सॉफ्ट पिंक का ग्लो बहुत फ्रेश और फ्रेमीनीन दिखता है। यह शेड रक्षाबंधन जैसे फैमिली फेस्टिवल के लिए क्लासी और ऐज न्यूट्रल है।

Image credits: PINTEREST
Hindi

रोजी न्यूड (Rosy Nude)

रोजी न्यूड आपके लिए बेस्ट है। यह शेड आपकी नैचुरल लिप कलर से मैच करता है और हल्के मेकअप के साथ परफेक्ट लगता है। सुबह की राखी पूजा के लिए एकदम बेस्ट रहेगा।

Image credits: PINTEREST
Hindi

वाइन रेड (Wine Red)

अगर आप बोल्ड और ग्लैम दिखना चाहती हैं, तो वाइन रेड एक बेहतरीन ऑप्शन है। राखी की शाम को यह शेड आपकी तस्वीरों में सबसे ज्यादा चमकेगा।

Image credits: PINTEREST
Hindi

कोरल पीच (Coral Peach)

कोरल एक ऐसा शेड है जो गर्मियों और फेस्टिव सीजन, दोनों के लिए बेस्ट है। गोरी स्किन पर यह लावली और यूथफुल लुक देता है।

Image credits: PINTEREST
Hindi

डस्टी रोज (Dusty Rose)

डस्टी रोज उन लड़कियों के लिए है जो एलिगेंस और ग्रेस चाहती हैं। यह शेड थोड़ा म्यूटेड होता है लेकिन गोरी स्किन पर बेहद रिच दिखता है।

Image credits: pinterest
Hindi

चेरी पॉप (Cherry Pop)

चेरी पॉप शेड गोरी रंगत पर इंस्टेंट ग्लो देता है। खासकर जब आप ब्राइट कॉटन या खादी पहन रही हों। लाल बंधेज या पीला अनारकली सूट के लिए ये बेस्ट है।

Image credits: social media
Hindi

ब्रिक ब्राउन (Brick Brown)

यह टोन बहुत अंडररेटेड है लेकिन गोरी स्किन पर ये बहुत मिच्योरिटी देता है। यह शेड आपको मैच्योर और कॉन्फिडेंट लुक देता है। इसे जरूर ट्राई करें।

Image credits: pinterest
Hindi

मैट फिनिश vs ग्लॉसी फिनिश

अगर आपकी स्किन ड्राय है तो हल्का ग्लॉसी या सॉफ्ट मैट फिनिश चुनें। अगर स्किन ऑयली है तो मूस टाइप या फुल मैट लिक्विड लिपस्टिक बेस्ट है।

Image credits: social media

Shehnaaz Gill सी दिखेंगी सुंदर सलोनी बहन! राखी में पहनें 8 सिंपल से हैवी वर्क सूट

Raksha Bandhan पर बिटिया लगेगी चांद का टुकड़ा, पहनाएं 9 शरारा डिजाइंस

राखी आउटफिट में लगेंगी कूल और क्लासी, करें ये 8 ट्रेंडी हेयरस्टाइल

रक्षाबंधन पर दिखें ग्रेसफुल और ग्लैमरस, पलक तिवारी के 10 साड़ी लुक्स