Hindi

रक्षाबंधन पर दिखें ग्रेसफुल और ग्लैमरस, पलक तिवारी के 10 साड़ी लुक्स

Hindi

येलो शिफॉन साड़ी

रक्षाबंधन के लिए येलो शिफॉन साड़ी एक क्लासिक चॉइस है। पलक तिवारी की तरह आप येलो कलर की साड़ी चुनें जो फेस्टिव वाइब देती है। हैवी वर्क ब्लाउज प्लेन साड़ी संग ट्राई करें।

Image credits: instagram
Hindi

ऑरेंज जॉर्जेट साड़ी

ऑरेज कलर की जॉर्जेट साड़ी में पलक ग्लैमरस लुक दे रही हैं। उन्होंने इस साड़ी को स्ट्रैप्स ब्लाउज के साथ पहना है। ओपन हेयर के साथ साड़ी को उन्होंने स्टाइल किया है।

Image credits: instagram
Hindi

रेड नेट की साड़ी

रेड साड़ी कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। आप पलक की तरह रेड नेट की साड़ी ट्राई कर सकती हैं, जिस पर थ्रेड और सीक्वेंस का हल्का वर्क किया गया है। 

Image credits: instagram
Hindi

ग्रीन नेट साड़ी विद सिल्वर बॉर्डर

पलक ने लाइट ग्रीन नेट की साड़ी पहनी है, जिस पर सिल्वर बॉर्डर दिया गया है। साड़ी पर बीच-बीच में बूटी वर्क किया गया है। उन्होंने इस साड़ी को ब्रालेट ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

सैटिन साड़ी विद फुल स्लीव्स ब्लाउज

पलक तिवारी ने शाइनी सैटिन फिनिश वाली न्यूड टोन साड़ी पहनी है, जिसमें पल्लू पर खूबसूरत ड्रेपिंग है और बॉर्डर पर फेदर डिटेलिंग की गई है। फुल स्लीव्स ब्लाउज संग साड़ी स्टाइल किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

शिमरी रेड साड़ी

पलक तिवारी ने शिमरी टेक्सचर वाली रेड साड़ी पहनी है, जिसमें रेशमी ग्लो नजर आ रहा है। साड़ी को मैचिंग ब्लाउज, स्टेटमेंट ईयररिंग्स और बन हेयरस्टाइल के साथ स्टाइल किया गया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन कॉटन साड़ी

अगर आप राखी पर सिंपल और सोबर लुक पाना चाहती हैं, तो पलक की तरह कॉटन साड़ी स्टाइल करें। ग्रीन कलर के फ्लोरल प्रिंट साड़ी पर पिंक बॉर्डर दिया गया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक सीक्वेंस साड़ी

ब्लैक कलर की साड़ी में पलक गॉर्जियस लग रही हैं। यंग गर्ल्स पर ब्लैक साड़ी परफेक्ट लुक क्रिएट करती हैं। इस तरह की साड़ी खास ओकेजन के लिए परफेक्ट होती है। 

Image credits: Instagram
Hindi

बेज शेड नेट साड़ी

पलक ने बेज शेड की नेट साड़ी पहनी है, जिस पर गोल्डन थ्रेड वर्क और सीक्विन एम्ब्रॉयडरी की गई है। साड़ी के पल्लू पर फेदर डिटेल्स है। एक्ट्रेस ने शिमरी ब्लाउज साड़ी संग जोड़ा है।

Image credits: Instagram

फैशन में दिखेगी वजनदारी! रक्षाबंधन में ट्राई करें हिना खान से 8 फैंसी सूट

राखी पर लगें बेगमजान, साड़ी-सूट छोड़ पहनें ट्रेंडी 8 बनारसी स्कर्ट

Coffee Skin Benefits: कॉफी के ये 6 DIY नुस्खे देंगे इंस्टेंट ग्लो

राखी पर बनें भैया की दुलारी बहन, ट्राई करें ये 10 मेहंदी डिजाइंस