रक्षाबंधन के लिए येलो शिफॉन साड़ी एक क्लासिक चॉइस है। पलक तिवारी की तरह आप येलो कलर की साड़ी चुनें जो फेस्टिव वाइब देती है। हैवी वर्क ब्लाउज प्लेन साड़ी संग ट्राई करें।
ऑरेज कलर की जॉर्जेट साड़ी में पलक ग्लैमरस लुक दे रही हैं। उन्होंने इस साड़ी को स्ट्रैप्स ब्लाउज के साथ पहना है। ओपन हेयर के साथ साड़ी को उन्होंने स्टाइल किया है।
रेड साड़ी कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। आप पलक की तरह रेड नेट की साड़ी ट्राई कर सकती हैं, जिस पर थ्रेड और सीक्वेंस का हल्का वर्क किया गया है।
पलक ने लाइट ग्रीन नेट की साड़ी पहनी है, जिस पर सिल्वर बॉर्डर दिया गया है। साड़ी पर बीच-बीच में बूटी वर्क किया गया है। उन्होंने इस साड़ी को ब्रालेट ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है।
पलक तिवारी ने शाइनी सैटिन फिनिश वाली न्यूड टोन साड़ी पहनी है, जिसमें पल्लू पर खूबसूरत ड्रेपिंग है और बॉर्डर पर फेदर डिटेलिंग की गई है। फुल स्लीव्स ब्लाउज संग साड़ी स्टाइल किया है।
पलक तिवारी ने शिमरी टेक्सचर वाली रेड साड़ी पहनी है, जिसमें रेशमी ग्लो नजर आ रहा है। साड़ी को मैचिंग ब्लाउज, स्टेटमेंट ईयररिंग्स और बन हेयरस्टाइल के साथ स्टाइल किया गया है।
अगर आप राखी पर सिंपल और सोबर लुक पाना चाहती हैं, तो पलक की तरह कॉटन साड़ी स्टाइल करें। ग्रीन कलर के फ्लोरल प्रिंट साड़ी पर पिंक बॉर्डर दिया गया है।
ब्लैक कलर की साड़ी में पलक गॉर्जियस लग रही हैं। यंग गर्ल्स पर ब्लैक साड़ी परफेक्ट लुक क्रिएट करती हैं। इस तरह की साड़ी खास ओकेजन के लिए परफेक्ट होती है।
पलक ने बेज शेड की नेट साड़ी पहनी है, जिस पर गोल्डन थ्रेड वर्क और सीक्विन एम्ब्रॉयडरी की गई है। साड़ी के पल्लू पर फेदर डिटेल्स है। एक्ट्रेस ने शिमरी ब्लाउज साड़ी संग जोड़ा है।