Coffee Skin Benefits: कॉफी के ये 6 DIY नुस्खे देंगे इंस्टेंट ग्लो
Other Lifestyle Jul 30 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:freepik
Hindi
कॉफी कैसे स्किन पर करता है काम?
कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट और कैफीन भरपूर मात्रा में होता है जो स्किन के लिए फायदेमंद होता है। स्किन के सूजन को कम करता है, डलनेस दूर करता है। त्वचा को टाइट करता है।
Image credits: unsplash
Hindi
कॉफी स्क्रब
1 चम्मच पिसी हुई कॉफी में1 चम्मच शहद, थोड़ा सा ऑलिव ऑयल मिलाएं। चेहरे पर इसे लगाकर हाथों से सर्कुलर मोशन में स्क्रब करें। 2 मिनट तक रगड़ें फिर पानी से धो लें। स्किन साफ नजर आएगी।
Image credits: freepik
Hindi
कॉफी-योगर्ट मास्क
1 चम्मच कॉफी में 2 चम्मच दही मिलाएं। पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट बाद धो लें। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन को ब्राइट बनाता है, वहीं कॉफी चेहरे को रिफ्रेश कर देती है।
Image credits: freepik
Hindi
कॉफी, दूध मास्क
2 चम्मच कॉफी पाउडर में 2 चम्मच दूध और 1 चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए रखें। इसे गुनगुने पानी से धो लें। इससे चेहरे पर निखार आती है।
Image credits: Freepik
Hindi
कॉफी आइस क्यूब्स
काली कॉफी बनाकर आइस ट्रे में डालकर जमा लें। बर्फ का टुकड़ा किसी साफ कॉटन कपड़े में लपेटें और चेहरे पर धीरे-धीरे रगड़ें। यह स्किन को टाइट करता है और ग्लो बढ़ाता है।
Image credits: Our own
Hindi
कॉफी अंडर आई फिक्स
एक चम्मच कॉफी में एक चम्मच एलोवेरा जेल मिक्स करें। आंखों के नीचे हल्के से लगाएं, 10 मिनट बाद धो लें। इससे आंखों के नीचे का कालापन दूर होता है।
Image credits: social media
Hindi
फुल-बॉडी कॉफी स्क्रब
5 चम्मच कॉफी में 2 चम्मच ब्राउन शुगर और 3 चम्मच नारियल तेल मिलाएं। शावर में स्क्रब को पूरे शरीर पर लगाएं, खासकर घुटनों, कोहनियों पर सर्कुलर मोशन में रगड़ें और फिर धो लें।
Image credits: Getty
Hindi
वीक में कितनी बार कॉफी मास्क लगाएं?
कॉपी मास्क हफ्ते में 2-3 बार ही यूज करें। स्क्रब के बाद मॉइश्चराइज लगाना ना भूलें। अगर आपका स्किन सेंसिटिव है, तो स्क्रब ना करें। आप मास्क लगा सकती है, लेकिन पैच टेस्ट कर लें।