Hindi

राजसी अंदाज में मनाएं राखी, ये बनारसी साड़ी हर किसी को करेगा दीवाना

Hindi

ब्लू बनारसी साड़ी

ब्लू बनारसी साड़ी की सुंदरता से बढ़िया कुछ नहीं। इसस तरह के फैंसी साड़ी सावन के बदली छाए मौसम में बहुत खूबसूरत और शानदार लुक देता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ग्रीन बनारसी साड़ी

सावन तो चल ही रहा है, ऐसे में सावन लुक में चाहिए ग्रीन साड़ी का फेस्टीव टच तो आप इश लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। बनारसी साड़ी में ऐसे कंट्रास्ट ब्लाज एलिगेंट लुक देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑरेंज बनारसी साड़ी

ऑरेंज बनारसी साड़ी की ये डिजाइन और कलर दोनों ही आजकल काफी ट्रेंड में है। राखी के लिए ट्रेडिशनल और क्लासी लुक चाहिए, तो ये पीस आपको देगी रॉयल ब्यूटी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

लहरिया स्टाइल बनारसी साड़ी

लहरिया पैटर्न में बनारसी साड़ी की ये डिजाइन सिंपल सोबर और फैस्टिवल के लिए परफेक्ट चॉइस हो सकती है। इस तरह के साड़ी बहुत प्यारी और ब्यूटीफुल लगती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी जाल वर्क बनारसी साड़ी

इस साल की नई दुल्हन है और राखी में चाहिए हैवी ब्राइडल वाइब तो सिल्क बनारसी में इस तरह के हैवी जाल वर्क साड़ी राखी लुक को बनाएगी खूबसूरत।

Image credits: Pinterest
Hindi

बनारसी कतान सिल्क साड़ी

कतान सिल्क फैब्रिक में बनारसी बूटी और बॉर्डर का काम बेहद सुंदर और पहनने में एलिगेट लगता है। राखी के लिए आप ग्रीन या ऑरेंज कलर ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्रोक्रेड बनारसी साड़ी

ब्रोक्रेड पैटर्न में साड़ी काफी खूबसूरत और स्टाइलिश लगती है। साड़ी की ये डिजाइन लाइठ से लेकर डार्क और सिल्क से लेकर खादी जॉर्जेट हर फैब्रिक में कमाल लगेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

खादी जॉर्जेट बनारसी साड़ी

हल्के और कंफर्टेबल लुक में अगर साड़ी चाहिए, तो इस तरह जॉर्जेट फैब्रिक में बनारसी साड़ी बेहद शानदार और स्टाइलिश लगेगी।

Image credits: Pinterest

Budget Friendly Rakhi Gift: यूजफुल और बजट फ्रेंडली, 500-2000 के ये गिफ्ट्स बनेंगे हर बहन की फेवरेट

Nag Panchami wishes: भगवान शिव और नाग देवता की बनी रहे कृपा, नाग पंचमी में भेजें संदेश

चोटी से बढ़ेगी आपकी शोभा, राखी पर बनाएं 7 ब्रेड हेयरस्टाइल्स

हरी सूट-साड़ी लगेगी प्यारी, पहनें पंजाबी जूती के 9 ट्रेंडी डिजाइन