29 जुलाई को नाग पंचमी का पर्व मनाया जा रहा है। इस दिन लोग नाग देवता की पूजा करते हैं और उन्हें दूध अर्पित करते हैं। आप खास दिन पर अपनों को नाग पंचमी शुभकामनाएं भेजें।
Image credits: adobe stock
Hindi
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
सावन भक्तों का महीना….
नाग पंचमी का आया त्योहार
जो दिल से बाबा का नाम जपे
उसका होता हमेशा बेड़ा पार
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
Image credits: adobe stock
Hindi
नागपंचमी मुबारक हो
नाग पंचमी के दिन आपके जीवन से सभी विषैले विचार और समस्याएं दूर हों और भगवान की कृपा आपके ऊपर बनी रहे।
Image credits: adobe stock
Hindi
नाग पंचमी विशेज
इस पावन अवसर पर भगवान शिव और नाग देवता की कृपा आप और आपके परिवार पर बनी रहे।
Image credits: adobe stock
Hindi
नाग पंचमी में शुभ संदेश
शिवजी के गले में जिनका वास है।
उनके ऊपर हमें भी पूर्ण विश्वास है।
जीवन की बाधाएं जरूर मिटाएंगे।
नाग पंचमी पर लावा दूध चढ़ाएंगे । जय हो नाग देवता की।
Image credits: adobe stock
Hindi
शुभ नाग पंचमी
नाग पंचमी के पर्व पर आपके जीवन से हर दुख का अंत हो और खुशियों की बहार छा जाए। शुभ नाग पंचमी!
Image credits: adobe stock
Hindi
नाग पंचमी मैसेज
जिनके सिर पर शिव का हाथ, उनके सिर पर सजे नाग का ताज। नाग पंचमी के पावन पर्व की ढेरों शुभकामनाएं!