Hindi

हरी सूट-साड़ी लगेगी प्यारी, पहनें पंजाबी जूती के ट्रेंडी डिजाइन

Hindi

मोर एंब्रॉयडरी ओपन जूती

मोर एंब्रॉयडरी के साथ ओपन स्टाइल में जूती की ये डिजाइन बेहद शानदार और स्टाइलिश है। इस तरह के डिजाइन कंफर्ट के साथ पैरों में क्लासी लगते हैं।

Image credits: Instagram@libas_punjabijutti
Hindi

गोल्डन जूती विद एंब्रॉयडरी

सीक्वेंस और लेस एंब्रॉयडरी की खूबसूरती के साथ ये जूती सिर्फ हरी साड़ी ही नहीं और भी दूसरे रंगों की साड़ी के साथ मैच हो जाएगी।

 

Image credits: Instagram@juttiland
Hindi

मिरर वर्क जूती

मिरर वर्क आजकल हर चीज के साथ ट्रेंड में है, बात चाहे जूलरी की हो आउटफिट की मिरर वर्क का काम हर जगह पसंद किया जा रहा है। जिसमें ये जूती की डिजाइन आउटफिट को मैचिंग लुक देगी।

Image credits: pinterest
Hindi

जिग जैग पैटर्न जूती

जिग जैग पैटर्न में जूती की ये डिजाइन मल्टीकलर में है, जो कि हरी साड़ी या फिर मल्टीकलर साड़ी और सूट को क्लासी लुक देगी।

Image credits: pinterest
Hindi

मल्टीकलर सीक्वेंस जूती

मल्टीकलर जूती में एक और खूबसूरत डिजाइन, जो साड़ी सूट के साथ जोड़दार लगेगी। मल्टीकलर पैटर्न में सीक्वेंस का बारीक काम इसे यूनिक लुक दे रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

बीड्स वर्क जूती

बीड्स वर्क वाली डिजाइन आजकल काफी टेंड में है। इस तरह के पीस को आप हर तरह के आउटफिट के साथ कैरी कर सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

कॉइन स्टाइल एंब्रॉयडरी जूती

क्लासी और ट्रेडिशनल लुक चाहिए, तो आप अपने कलेक्शन में इसे शामिल करें। खूबसूरत कॉइन का काम जूती की शान बढ़ा रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

घूंघरू वाली जूती

घूंघरू वाली जूती की ये बेहतरीन डिजाइन बहुत ही शानदार और क्लासी लग रही है। इस तरह के पीस आपके पांव में पायल की छमछम की कमी को पूरा करेगी।

Image credits: instagram
Hindi

ग्रीन एंब्रॉयडेड जूती

फाइनल में जूती का ये लुक उनके लिए जिन्हें ग्रीन कलर की मैचिंग फूट वियर चाहिए। बेहद खूबसूरत एंब्रॉयडरी और बॉटल ग्रीन कलर का ये पीस पांव की सुंदरता को बढ़ाएगी।

Image credits: social media

वेडिंग वार्डरोब बनेगा क्लासी, खरीदें 8 हैवी सिल्वर पायल डिजाइन

महंगी हील्स भूल जाइए, ₹300 में खरीदें फ्लैट्स सैंडल

तीज पर स्टाइल करें माधुरी दीक्षित सी 10 साड़ी

बारिश में भी लिपस्टिक नहीं फैलेगा, आजमाएं ये 6 ब्यूटी टिप्स