वेडिंग वॉर्डरोब को क्लासी और एथनिक दोनों बनाना चाहती हैं, तो हैवी सिल्वर पायल आपके लिए एकदम परफेक्ट है। ऐसी 8 लेटेस्ट डिजाइन, जो आपके पैरों की खूबसूरती को दोगुना कर देंगी।
राजस्थानी स्टाइल की पायल में कुंदन और घुंघरू की झनकार होती है। ब्राइडल लहंगे के साथ यह डिजाइन बेहद रॉयल लुक देती है।
अगर आपको कुछ ग्लैमरस चाहिए, तो छोटे-छोटे रंगीन स्टोन्स जड़े पायल चुनें। यह रात के फंक्शन्स के लिए एकदम आइडियल हैं।
पुरानी फिल्मों वाली क्लासिक पायल जिसमें ढेर सारे छोटे घुंघरू होते हैं – यह आज भी हर ब्राइड की पहली पसंद होती है। इसमें चलने पर हल्की-सी मधुर आवाज आती है।
टैंपल ज्वेलरी से इंस्पायर्ड ये ऑक्साइड पायल डिजाइन ब्राइडल लुक को डिवाइन बना देती है। इसमें आपको देवी-देवताओं की आकृति या घंटियों जैसे एलिमेंट मिल जाएंगे।
यह फैंसी कलरफुल लटकन पायल हमेशा आपको ट्रेंडी और चंकी लुक देगी। शरारा या गरारा ड्रेस के साथ यह खूब जचती है।
अगर आप कलरफुल लहंगे या ड्रेस के साथ मैचिंग चाहती हैं, तो मीनाकारी वर्क वाली हैवी सिल्वर पायल बेस्ट रहेगी। यह खासतौर पर हल्दी या मेहंदी फंक्शन के लिए परफेक्ट है।
गहरे रंग की एंटीक फिनिश वाली यह पायल सिल्क साड़ी या पटोला ड्रेस के साथ एक क्लासिक टच देती है। यह दिखने में हेवी लगती है लेकिन पहनने में बेहद आरामदायक होती है।
यह सिंपल सिंगल लेयर चेन पायल उन दुल्हनों के लिए है जो मॉडर्न और ट्रेडिशनल का मिक्स चाहती हैं। इसमें चेन के साथ मोटिफ्स का मिक्स रहता है।