Hindi

Trisha Krishnan सी 10 साड़ी, हर ओकेजन पर 100% बैठेगी फिट

Hindi

पोल्का प्रिंट साड़ी

तृषा कृष्णन ने हल्का व फ्लोई मिंट कलर की ऑर्गेंजा साड़ी पहनी हैं। साड़ी पर बड़े और छोटे आकार के रेड पोल्का डॉट्स बनाए गए हैं। यह कलर कॉम्बिनेशन क्लासी लग रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

मैरुन और ऑफ व्हाइट साड़ी

मैरुन और ऑफ व्हाइट स्ट्रैप्स जॉर्जेट साड़ी के साथ तृषा ने स्लीवलेस और बैकलेस ब्लाउज पहनकर स्टाइलिश लुक क्रिएट किया है। नाइट पार्टी के लिए आप एक्ट्रेस के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

लीफ एंड फ्लोरल प्रिंट येलो साड़ी

हरियाली तीज पर या राखी पर आप इस तरह की खूबसूरत साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। येलो साड़ी पर ग्रीन कलर के लीफ एंड फ्लोरल प्रिंट बनाए गए हैं जो फ्रेश लुक दे रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ व्हाइट ग्रे साड़ी

सिल्वर बॉर्डर से सजे ग्रे नेट की साड़ी में तृषा पार्टी लुक दे रही हैं। इसके साथ एक्ट्रेस ने ग्रीन एमराल्ड ज्वेलरी पहनी है जो काफी सुंदर लग रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक साड़ी

ब्लैक साड़ी का औरा ही कुछ और होता है। इसे पहनने के बाद आपकी खूबसूरती में कई गुना ज्यादा इजाफा हो जाता है। क्लासिक लुक के लिए आप तृषा की तरह ब्लैक साड़ी चुनें।

Credits: instagram
Hindi

ड्यूल शेड्स साड़ी

शिफॉन में ड्यूल शेड्स साड़ी हमेशा ट्रेंड में रहती हैं। डेली वियर या ऑफिस गोइंग गर्ल के लिए यह परफेक्ट साड़ी है।इसके साथ आप सीक्वेंस ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्राउन कलर की टिशू साड़ी

स्ट्रैप्स शेड्स वाले ब्राउन कलर की टिशू साड़ी में तृषा गॉर्जियस लग रही हैं। दोस्तों की महफिल हो या फिर नाइट पार्टी आप इस तरह की साड़ी पहनकर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन सिल्क साड़ी

गोल्डन सिल्क साड़ी में तृषा का ट्रेडिशनल लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है। बालों में गजरा और हैवी चोकर के साथ उन्होंने अपने लुक को शानदार तरीके से पूरा किया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी वर्क रॉयल ब्लू कलर

अगर आप फ्यूजन के साथ-साथ ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं, तो इस तरह की साड़ी को वार्डरोब में जरूर शामिल करें। रॉयल ब्लू साड़ी पर सिल्वर ज़री और सीक्वेंस का हैवी काम इसे बेहद खास बनाता है।

Image credits: pinterest

3-5-7 होम डेकोर रूल क्या है? जिससे घर का इंटीरियर दिखेगा प्रीमियम

एथनिक से इंडो वेस्टर्न ड्रेस तक में लगेगा खूब, राखी में चुनें तमन्ना से 9 मेकअप लुक

रक्षाबंधन में बहन की खुशी का नहीं रहेगा ठिकाना! 2K के अंदर दें 8 गिफ्ट्स

तीज पर ट्राय करें Bhagyashree सी 10 साड़ी डिजाइंस, हर नजर में होंगी आप