Hindi

रक्षाबंधन में बहन की खुशी का नहीं रहेगा ठिकाना, 2K के अंदर दें गिफ्ट्स

Hindi

बहन को गिफ्ट करें स्मार्ट वॉच

अपनी मॉडर्न और फैशनेबल बहन को आप ₹2000 के अंदर स्मार्ट वॉच गिफ्ट कर सकते हैं। स्मार्ट वॉच कई कामों में मदद करती है और गिफ्ट के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

Image credits: pinterest
Hindi

मेकअप प्रोडक्ट्स देख बहन उठेगी झूम

रक्षाबंधन के खास मौके पर बहन को शगुन के रूप में सिर्फ रुपए ना दें बल्कि हमेशा याद रखे जाने वाले गिफ्ट भी दे सकते हैं। बहन को आप उसके पसंदीदा मेकअप प्रोडक्ट्स गिफ्ट करें।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्ड प्लेटेड चेन करें गिफ्ट

आप 2000 के बजट के अंदर अपनी बहन के लिए सुंदर सी गोल्ड प्लेटेड चेन खरीद कर दे सकते हैं। ऐसी चैन का रंग का पानी नहीं उतरता है और बहन लंबे समय तक चन पहन सकेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

चॉकलेट रहेगी खास

अगर बहन को चॉकलेट पसंद है तो चॉकलेट भी आप रक्षाबंधन में गिफ्ट की जा सकती है। इसे छोटा उपहार समझने की गलती ना करें क्योंकि मार्केट में चॉकलेट की कई वैराइटी आसानी से मिल जाएंगी।

Image credits: adobe stock
Hindi

ऑक्सीडाइड ज्वेलरी सेट के साथ ड्रेस

बहन को ड्रेस के साथ ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी भी गिफ्ट कर सकते हैं। सफेद एंब्रॉयडरी ड्रेस में ऑक्सीडाइज ज्वेलरी खूब फबती है।

Image credits: pinterest
Hindi

चुनें बहन के लिए खूबसूरत फुटवियर

अपनी बहन की पसंद तो आप खूब जानते होंगे। आपको मार्केट में एक से बढ़कर एक फैशनेबल मोजड़ी, जूती से लगाकर बूट तक मिल जाएंगे। अपनी बहन की पसंद के हिसाब से उसे फुटवियर गिफ्ट करें।

Image credits: pinterest
Hindi

फैंसी हेंडबैग बहन को जरूर आएगा पसंद

आप बहन को 2 हजार के अंदर पिंक या वाइब्रेंट कलर का हैंडबैग भी गिफ्ट दे सकते हैं। हैंडबैग में कीरिंग लगाना बिल्कुल न भूलें। 

Image credits: Pinterest

तीज पर ट्राय करें Bhagyashree सी 10 साड़ी डिजाइंस, हर नजर में होंगी आप

हेयर केयर के लिए तेल लगाने का सही तरीका क्या है? जानें 9 टिप्स

Shweta Tiwari से लें इंस्पिरेशन, 10 ड्रेस जो 45+ मॉम को बनाएं स्टाइलिश

सावन में दिखाएं जुल्फों की अदा, एथनिक लुक में ट्राई करें 9 हेयरस्टाइल