रक्षाबंधन में बहन की खुशी का नहीं रहेगा ठिकाना, 2K के अंदर दें गिफ्ट्स
Other Lifestyle Jul 25 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:pinterest
Hindi
बहन को गिफ्ट करें स्मार्ट वॉच
अपनी मॉडर्न और फैशनेबल बहन को आप ₹2000 के अंदर स्मार्ट वॉच गिफ्ट कर सकते हैं। स्मार्ट वॉच कई कामों में मदद करती है और गिफ्ट के लिए बेस्ट ऑप्शन है।
Image credits: pinterest
Hindi
मेकअप प्रोडक्ट्स देख बहन उठेगी झूम
रक्षाबंधन के खास मौके पर बहन को शगुन के रूप में सिर्फ रुपए ना दें बल्कि हमेशा याद रखे जाने वाले गिफ्ट भी दे सकते हैं। बहन को आप उसके पसंदीदा मेकअप प्रोडक्ट्स गिफ्ट करें।
Image credits: pinterest
Hindi
गोल्ड प्लेटेड चेन करें गिफ्ट
आप 2000 के बजट के अंदर अपनी बहन के लिए सुंदर सी गोल्ड प्लेटेड चेन खरीद कर दे सकते हैं। ऐसी चैन का रंग का पानी नहीं उतरता है और बहन लंबे समय तक चन पहन सकेगी।
Image credits: pinterest
Hindi
चॉकलेट रहेगी खास
अगर बहन को चॉकलेट पसंद है तो चॉकलेट भी आप रक्षाबंधन में गिफ्ट की जा सकती है। इसे छोटा उपहार समझने की गलती ना करें क्योंकि मार्केट में चॉकलेट की कई वैराइटी आसानी से मिल जाएंगी।
Image credits: adobe stock
Hindi
ऑक्सीडाइड ज्वेलरी सेट के साथ ड्रेस
बहन को ड्रेस के साथ ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी भी गिफ्ट कर सकते हैं। सफेद एंब्रॉयडरी ड्रेस में ऑक्सीडाइज ज्वेलरी खूब फबती है।
Image credits: pinterest
Hindi
चुनें बहन के लिए खूबसूरत फुटवियर
अपनी बहन की पसंद तो आप खूब जानते होंगे। आपको मार्केट में एक से बढ़कर एक फैशनेबल मोजड़ी, जूती से लगाकर बूट तक मिल जाएंगे। अपनी बहन की पसंद के हिसाब से उसे फुटवियर गिफ्ट करें।
Image credits: pinterest
Hindi
फैंसी हेंडबैग बहन को जरूर आएगा पसंद
आप बहन को 2 हजार के अंदर पिंक या वाइब्रेंट कलर का हैंडबैग भी गिफ्ट दे सकते हैं। हैंडबैग में कीरिंग लगाना बिल्कुल न भूलें।