श्वेता तिवारी लॉन्ग शिफॉन ड्रेस में काफी स्टाइलिश लुक दे रही हैं। समर वेकेशन के लिए आप भी एक्ट्रेस के इस ड्रेस को कॉपी कर सकती हैं।
अगर आप व्हाइट और ब्लैक टॉप पहनकर बोर हो गई हैं तो श्वेता के इस आउटफिट से आइडिया ले सकती हैं। लेस बॉर्डर वाले ऑरेंज टॉप के साथ उन्होंने व्हाइट पैंट पहना है, जो कूल लुक दे रहा है।
अगर आप सावन के मौसम में पार्टी करने जा रही हैं तो श्वेता के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ग्री ड्रेस पर रफल डिटेलिंग दी गई है। जो स्मार्ट लुक दे रहा है।
पर्पल साटन ड्रेस में श्वेता तिवारी की पर्सनालिटी में चार-चांद लग गए। वन-शोल्डर क्रॉप टॉप के साथ उन्होंने स्ट्रेट पैंट को बेहद स्टाइलिश अंदाज में कैरी किया है।
व्हाइट ड्रेस पर श्वेता ने जो ब्लू थ्रेड वर्क वाला श्रग कैरी किया है, वह उनके लुक को बेहद खूबसूरत बना रहा है। यह श्रग पूरे आउटफिट में चार-चांद लगा रहा है।
आप वेकेशन पर मस्ती करने के लिए श्वेता के इस लुक को भी अपना सकती हैं। व्हाइट शॉर्ट्स के साथ उन्होंने क्रॉप टॉप कैरी किया है।
नाइट पार्टी में अगर आपको शिरकत करनी है तो फिर इस तरह के ड्रेस आप पहन सकती हैं। ब्लैक स्लीवलेस शिमरी ड्रेस में श्वेता गॉर्जियस लग रही हैं।
थोड़ी सी अदाएं और उस पर ये ड्रेस श्वेता को देखकर कोई भी दीवाना हो जाए। फुल स्लीव्स मैरून ड्रेस पर किया गया सीक्वेंस वर्क उन्हें और भी ग्लैमरस बना रहा है।
ऑफिस गोइंग गर्ल श्वेता के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। लाइनिंग पैंट के साथ श्वेता ने मैचिंग फ्रंट कट टॉप पहना है। आप इस तरह के ड्रेस सिलवा भी सकती हैं।