Hindi

Shweta Tiwari से लें इंस्पिरेशन, 10 ड्रेस जो 45+ मॉम को बनाएं डीवा

Hindi

सी ग्रीन शिफॉन लॉन्ग ड्रेस

श्वेता तिवारी लॉन्ग शिफॉन ड्रेस में काफी स्टाइलिश लुक दे रही हैं। समर वेकेशन के लिए आप भी एक्ट्रेस के इस ड्रेस को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ऑरेंज लेस वर्क टॉप विद व्हाइट पैंट

अगर आप व्हाइट और ब्लैक टॉप पहनकर बोर हो गई हैं तो श्वेता के इस आउटफिट से आइडिया ले सकती हैं। लेस बॉर्डर वाले ऑरेंज टॉप के साथ उन्होंने व्हाइट पैंट पहना है, जो कूल लुक दे रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

रफल ग्रीन ड्रेस

अगर आप सावन के मौसम में पार्टी करने जा रही हैं तो श्वेता के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ग्री ड्रेस पर रफल डिटेलिंग दी गई है। जो स्मार्ट लुक दे रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

क्रॉप टॉप विद स्ट्रेट पैंट

पर्पल साटन ड्रेस में श्वेता तिवारी की पर्सनालिटी में चार-चांद लग गए। वन-शोल्डर क्रॉप टॉप के साथ उन्होंने स्ट्रेट पैंट को बेहद स्टाइलिश अंदाज में कैरी किया है।

Image credits: instagram
Hindi

व्हाइट ड्रेस विद श्रग

व्हाइट ड्रेस पर श्वेता ने जो ब्लू थ्रेड वर्क वाला श्रग कैरी किया है, वह उनके लुक को बेहद खूबसूरत बना रहा है। यह श्रग पूरे आउटफिट में चार-चांद लगा रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

व्हाइट शॉर्ट्स विद क्रॉप टॉप

आप वेकेशन पर मस्ती करने के लिए श्वेता के इस लुक को भी अपना सकती हैं। व्हाइट शॉर्ट्स के साथ उन्होंने क्रॉप टॉप कैरी किया है। 

Credits: instagram
Hindi

ब्लैक शिमरी ड्रेस

नाइट पार्टी में अगर आपको शिरकत करनी है तो फिर इस तरह के ड्रेस आप पहन सकती हैं। ब्लैक स्लीवलेस शिमरी ड्रेस में श्वेता गॉर्जियस लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मैरुन डीप नेक ड्रेस

थोड़ी सी अदाएं और उस पर ये ड्रेस श्वेता को देखकर कोई भी दीवाना हो जाए। फुल स्लीव्स मैरून ड्रेस पर किया गया सीक्वेंस वर्क उन्हें और भी ग्लैमरस बना रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्लीवलेस फ्रंट कट टॉप विद पैंट

ऑफिस गोइंग गर्ल श्वेता के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। लाइनिंग पैंट के साथ श्वेता ने मैचिंग फ्रंट कट टॉप पहना है। आप इस तरह के ड्रेस सिलवा भी सकती हैं।

Image credits: instagram

सावन में दिखाएं जुल्फों की अदा, एथनिक लुक में ट्राई करें 9 हेयरस्टाइल

Raksha Bandhan 2025 के लिए बेस्ट हैं रश्मिका मंदाना के 9 सूट डिजाइंस

शिल्पा शेट्टी की 10 साड़ियां जो 50 की उम्र के बाद भी देंगी यंग लुक

सिंपल बट ब्राइडल इफेक्ट, पैरों में रचाएं ये 8 Mehndi Designs