Hindi

शिल्पा शेट्टी की 10 साड़ियां जो 50 की उम्र के बाद भी देंगी यंग लुक

Hindi

ग्रीन शिफॉन साड़ी

सावन का महीना चल रहा है ऐसे में शिल्पा शेट्टी के इस साड़ी लुक को तो आप रिक्रिएट कर ही सकती हैं। ग्रीन कलर के शिफॉन साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने स्ट्रैप्स ब्लाउज पहना है। 

Image credits: instagram
Hindi

पिंक साड़ी विद ब्लू प्रिंट

पिंक कलर की साटन साड़ी में शिल्पा गॉर्जियस लुक दे रही हैं। साड़ी पर ब्लू प्रिंट काफी सही लुक दे रहा है। एक्ट्रेस ने इसके साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज पहना है। 

Image credits: instagram
Hindi

इवोरी शिफॉन साड़ी

एक इवोरी रंग की साड़ी जिसमें पर्ल-एम्बेलिश्ड हाई-नेक ब्लाउज़ था। शिल्पा ने इसे ‘अप्सरा’ वाइब्स देते हुए पहना है। पर्ल हैथफूल और मंग टीका के साथ। यह लुक बेहद सॉफ्ट और इलिएगेंट है।

Image credits: Instagram
Hindi

कट-आउट पल्लू व्हाइट साड़ी

एक क्विंट स्वाद वाली सफेद साड़ी जिसमें कट-आउट पल्लू था। इस सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक में मेट्रोचिक ट्विस्ट था, जिससे ट्रेडिशनल साड़ी को एक मॉडर्न रोल मिला। 

Image credits: Instagram
Hindi

पेस्टल कलर की टिशू साड़ी

शिल्पा शेट्टी पेस्टल कलर की टिशू साड़ी में एलिगेंट लुक दे रही हैं। स्लीवलेस ब्लाउज और बाली के साथ उन्होंने साड़ी को स्टाइल किया है। आप भी इस साड़ी को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट ब्लू शिफॉन साड़ी

लाइट ब्लू शिफॉन साड़ी के बॉर्डर पर लेस वर्क है। एक्ट्रेस ने इसके साथ स्ट्रैप्स कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज पहना है। इस तरह की साड़ी आपको 2-3 हजार के अंदर मिल जाएगी। 

Credits: instagram
Hindi

मल्टीकलर साड़ी

मल्टीकलर साड़ी शिल्पा बेहद फ्रेश और वाइब्रेंट लुक दे रही हैं। उन्होंने प्लेन कलरफुल साड़ी के साथ हैवी वर्क पिंक ब्लाउज पहना है। 

Image credits: Instagram
Hindi

रेड साड़ी विथ फ्रिंज ब्लाउज

एक रिच रेड साड़ी में फ्रिंज डिजाइन वाले ब्लाउज के साथ शिल्पा पूरी तरह ग्लैम-क्वीन बनीं। जरूरत से ज्यादा एक्सेसरीज न लेकर उन्होंने लुक को बैलेंस कर दिखाया

Image credits: Instagram /theshilpashetty
Hindi

रफल पल्लू गोल्डन साड़ी

 रफल डिटेल पल्लू वाली गोल्डन साड़ी में शिल्पा बहुत ही गॉर्जियस लग रही हैं। उन्होंने साड़ी के साथ फुल नेकलाइन ब्लाउज पहना है। वेडिंग में आप इस तरह के लुक रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

सिंपल बट ब्राइडल इफेक्ट, पैरों में रचाएं ये 8 Mehndi Designs

मानसून में होंठों को बनाएं गुलाबी और मुलायम, जानें असरदार घरेलू उपाय

महंगा कोरियन साबुन अब घर में बनाएं, हफ्तेभर में पाएं क्लियर स्किन

Body Wash DIY: साबुन छोड़े, 5 मिनट में बनाएं पर्सनल बॉडी वॉश