सावन का महीना चल रहा है ऐसे में शिल्पा शेट्टी के इस साड़ी लुक को तो आप रिक्रिएट कर ही सकती हैं। ग्रीन कलर के शिफॉन साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने स्ट्रैप्स ब्लाउज पहना है।
पिंक कलर की साटन साड़ी में शिल्पा गॉर्जियस लुक दे रही हैं। साड़ी पर ब्लू प्रिंट काफी सही लुक दे रहा है। एक्ट्रेस ने इसके साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज पहना है।
एक इवोरी रंग की साड़ी जिसमें पर्ल-एम्बेलिश्ड हाई-नेक ब्लाउज़ था। शिल्पा ने इसे ‘अप्सरा’ वाइब्स देते हुए पहना है। पर्ल हैथफूल और मंग टीका के साथ। यह लुक बेहद सॉफ्ट और इलिएगेंट है।
एक क्विंट स्वाद वाली सफेद साड़ी जिसमें कट-आउट पल्लू था। इस सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक में मेट्रोचिक ट्विस्ट था, जिससे ट्रेडिशनल साड़ी को एक मॉडर्न रोल मिला।
शिल्पा शेट्टी पेस्टल कलर की टिशू साड़ी में एलिगेंट लुक दे रही हैं। स्लीवलेस ब्लाउज और बाली के साथ उन्होंने साड़ी को स्टाइल किया है। आप भी इस साड़ी को रिक्रिएट कर सकती हैं।
लाइट ब्लू शिफॉन साड़ी के बॉर्डर पर लेस वर्क है। एक्ट्रेस ने इसके साथ स्ट्रैप्स कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज पहना है। इस तरह की साड़ी आपको 2-3 हजार के अंदर मिल जाएगी।
मल्टीकलर साड़ी शिल्पा बेहद फ्रेश और वाइब्रेंट लुक दे रही हैं। उन्होंने प्लेन कलरफुल साड़ी के साथ हैवी वर्क पिंक ब्लाउज पहना है।
एक रिच रेड साड़ी में फ्रिंज डिजाइन वाले ब्लाउज के साथ शिल्पा पूरी तरह ग्लैम-क्वीन बनीं। जरूरत से ज्यादा एक्सेसरीज न लेकर उन्होंने लुक को बैलेंस कर दिखाया
रफल डिटेल पल्लू वाली गोल्डन साड़ी में शिल्पा बहुत ही गॉर्जियस लग रही हैं। उन्होंने साड़ी के साथ फुल नेकलाइन ब्लाउज पहना है। वेडिंग में आप इस तरह के लुक रिक्रिएट कर सकती हैं।