Hindi

Body Wash DIY: साबुन छोड़े, 5 मिनट में बनाएं पर्सनल बॉडी वॉश

Hindi

घर पर बना स्पेशल बॉडी वॉश

आजकल मार्केट के महंगे बॉडी वॉश और साबुन ना सिर्फ जेब पर भारी पड़ते हैं बल्कि इनका केमिकल आपकी स्किन को भी डैमेज कर सकता है। ऐसे में आप घर पर बना स्पेशल बॉडी वॉश चुनें। 

Image credits: social media
Hindi

कैसे बनाएं बॉडी वॉश

इसे आप किचन की आसान चीजें शामिल करके तैयार कर सकती हैं। आइए जानते हैं कैसे बनाएं बॉडी वॉश और इसका फायदा क्या होगा।

Image credits: Freepik
Hindi

बॉडी वॉश के लिए सामग्री

आपको 4-5 बड़े चम्मच दरदरी पिसी चीनी (granulated cheeni), 1 बड़ा चम्मच हल्का रोस्ट किया हुआ हल्दी पाउडर (bhuni haldi), 3 बड़े चम्मच चावल का आटा (rice flour)।

Image credits: Getty
Hindi

पर्सनल बॉडी वॉश तैयार

2 पाउच इंस्टेंट कॉफी (coffee pouch), 2 बड़े चम्मच कोकोनट ऑयल (nariyal ka tel),  3-4 बड़े चम्मच कोई भी बॉडी वॉश या शैंपू ऐड करें। इस तरह से आपका पर्सनल बॉडी वॉश तैयार है।

Image credits: Freepik
Hindi

कैसे बनाएं बॉडी वॉश?

चीनी को दरदरा पीस लें। ज्यादा बारीक ना करें, इसमें दरदरापन रखें। हल्दी को हल्का रोस्ट कर लें।  बाउल में दरदरी चीनी, रोस्टेड हल्दी, चावल का आटा और कॉफी पाउडर डालकर मिलाएं।

Image credits: social media
Hindi

बॉडी वॉश या शैंपू डालें

इसमें कोकोनट ऑयल डालें। यह स्किन को मॉइश्चराइज करेगा और नैचुरल ग्लो देगा। कोई बॉडी वॉश या शैंपू डालें। इससे पेस्ट अच्छे से फैल सकेगा और बॉडी वॉश जैसा लिक्विड टेक्सचर आ जाएगा।

Image credits: Freepik
Hindi

बिना साबुन वाला बॉडी वॉश

सबसे अच्छी बात ये है कि इसे आप शॉप यूज किए बिना बना सकती हैं। इससे आपकी बॉडी में केमिकल भी कम जाएंगे। 

Credits: instagram
Hindi

कैसे करें इस्तेमाल?

नहाने से पहले इसे हल्के गीले शरीर पर लगाएं। हल्के हाथों से 2-3 मिनट तक स्क्रब करें। फिर पानी से धो लें। इसे हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

क्या हैं इसके फायदे?

चीनी और चावल का आटा स्किन की डेड लेयर को हटाकर नई स्किन दिखाएंगे। कॉफी और हल्दी स्किन की टैनिंग हटाकर ब्राइटनेस बढ़ाएंगे। हल्दी एंटीसेप्टिक है, जो स्किन इंफेक्शन से बचाएगी। 

Image credits: Freepik

Sawan: पहनें 10 सेलेब्स स्टाइल सलवार सूट,सहेलियों के बीच बढ़ेगा क्रेज

ग्लैम और संस्कृति का कॉम्बो हैं Sreejita De की ये 8 साड़ी डिजाइंस

10 Min Hack: चेहरा काला पड़ जाए तो क्या लगाना चाहिए?

नहीं खोल कर रखने पड़ेंगे छोटे बाल, चुनें Bhumi Pednekar से 10 हेयरस्टाइल