लाइट ग्रीन कलर में आप देवोलीना भट्टाचार्जी की तरह सूट ट्राई कर सकती हैं। इस सूट पर थ्रेड और मिरर की डिटेलिंग है। सावन के लिए ये सूट डिजाइन परफेक्ट है।
नियॉन ग्रीन घेरेदार सूट पर पिंक कलर के फ्लावर प्रिंट बहुत ही गॉर्जियस लुक दे रहे हैं। अदिति राव हैदरी ने इस सूट के साथ घेरेदार स्कर्ट जोड़ा है। हरितालिका तीज के लिए बेस्ट सूट है।
ग्रीन रंग में गोल्ड धागों से कढ़ा अनारकली सूट सावन में मनाए जाने वाले पर्व के लिए बेस्ट है। जन्नत की तरह आप हैवी गोल्डन वर्क वाला सूट जरूर खरीदें।
कृति सेनन की तरह पैरेट ग्रीन शरारा सूट फ्रेश लुक क्रिएट करने में हेल्प करता है। आप सावन की सोमवारी पर इसतरह के सूट डिजाइंस कैरी करके भोले बाबा की पूजा कर सकती हैं।
काजोल की तरह आप भी एलिगेंट लगना चाहती हैं तो फिर ग्रीन कलर का सूट बनवाएं। जिस पर गोल्डन लेस लगाया गया हो। लुक कंप्लीट करने के लिए गोल्ड इयररिंग्स ट्राई करें।
ऑर्गेंजा लॉन्ग ग्रीन सूट हर खास मौके के लिए परफेक्ट रहेगा। सूट पर बूटी का वर्क बहुत खूबसूरत लग रहा है। इस तरह के सूट आपको 3 हजार के अंदर मिल जाएंगे।
अंकिता लोखंडे का ग्रीन आउटफिट बहुत ही स्टाइलिश लग रहा है। आप इस पैटर्न का सूट भी सिलवा सकती हैं और ऊपर से जैकेट जोड़ कर फ्यूजन लुक क्रिएट कर सकती हैं।
ऑफिस जाने वाली या टीचिंग प्रोफेशन में काम करने वाली महिलाओं के लिए आलिया भट्ट का यह सूट डिजाइन एक परफेक्ट चॉइस है। लॉन्ग कुर्ती पर किया गया बुटी वर्क इसे बेहद क्लासिक लुक देते हैं।
चौड़े लेस से सजे दुपट्टे के साथ ग्रीन वेलवेट सूट की खूबसूरती देखते ही बनती हैं। आप भी इस तरह के सूट खास मौकों पर ट्राई कर सकती हैं।