Hindi

Sawan: पहनें 10 सेलेब्स स्टाइल सलवार सूट,सहेलियों के बीच बढ़ेगा क्रेज

Hindi

मिरर एंड थ्रेड वर्क ग्रीन सूट

लाइट ग्रीन कलर में आप देवोलीना भट्टाचार्जी की तरह सूट ट्राई कर सकती हैं। इस सूट पर थ्रेड और मिरर की डिटेलिंग है। सावन के लिए ये सूट डिजाइन परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लावर प्रिंट नियॉन ग्रीन घेरेदार सूट

नियॉन ग्रीन घेरेदार सूट पर पिंक कलर के फ्लावर प्रिंट बहुत ही गॉर्जियस लुक दे रहे हैं। अदिति राव हैदरी ने इस सूट के साथ घेरेदार स्कर्ट जोड़ा है। हरितालिका तीज के लिए बेस्ट सूट है।

Image credits: Instagram
Hindi

एम्ब्रॉयडरी वाला अनारकली सूट

 ग्रीन रंग में गोल्ड धागों से कढ़ा अनारकली सूट सावन में मनाए जाने वाले पर्व के लिए बेस्ट है। जन्नत की तरह आप हैवी गोल्डन वर्क वाला सूट जरूर खरीदें।

Image credits: Instagram
Hindi

पैरेट ग्रीन शरारा सूट

कृति सेनन की तरह पैरेट ग्रीन शरारा सूट फ्रेश लुक क्रिएट करने में हेल्प करता है। आप सावन की सोमवारी पर इसतरह के सूट डिजाइंस कैरी करके भोले बाबा की पूजा कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन लेस ग्रीन सूट

काजोल की तरह आप भी एलिगेंट लगना चाहती हैं तो फिर ग्रीन कलर का सूट बनवाएं। जिस पर गोल्डन लेस लगाया गया हो। लुक कंप्लीट करने के लिए गोल्ड इयररिंग्स ट्राई करें।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑर्गेंजा ग्रीन सूट

ऑर्गेंजा लॉन्ग ग्रीन सूट हर खास मौके के लिए परफेक्ट रहेगा। सूट पर बूटी का वर्क बहुत खूबसूरत लग रहा है। इस तरह के सूट आपको 3 हजार के अंदर मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

काफ्तान एंड धोति स्टाइल सूट

अंकिता लोखंडे का ग्रीन आउटफिट बहुत ही स्टाइलिश लग रहा है। आप इस पैटर्न का सूट भी सिलवा सकती हैं और ऊपर से जैकेट जोड़ कर फ्यूजन लुक क्रिएट कर सकती हैं।

Credits: instagram
Hindi

बूटी प्रिंट स्ट्रेट कट ग्रीन सूट

ऑफिस जाने वाली या टीचिंग प्रोफेशन में काम करने वाली महिलाओं के लिए आलिया भट्ट का यह सूट डिजाइन एक परफेक्ट चॉइस है। लॉन्ग कुर्ती पर किया गया बुटी वर्क इसे बेहद क्लासिक लुक देते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

वेलवेट ग्रीन सूट

चौड़े लेस से सजे दुपट्टे के साथ ग्रीन वेलवेट सूट की खूबसूरती देखते ही बनती हैं। आप भी इस तरह के सूट खास मौकों पर ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

ग्लैम और संस्कृति का कॉम्बो हैं Sreejita De की ये 8 साड़ी डिजाइंस

10 Min Hack: चेहरा काला पड़ जाए तो क्या लगाना चाहिए?

नहीं खोल कर रखने पड़ेंगे छोटे बाल, चुनें Bhumi Pednekar से 10 हेयरस्टाइल

बालों की ग्रोथ चाहिए तेज, तो ऐसे करें अलसी के बीज का यूज