Hindi

ग्लैम और संस्कृति का कॉम्बो हैं Sreejita De की ये 8 साड़ी डिजाइंस

Hindi

रेड बनारसी साड़ी विद हाफ स्लीव्स ब्लाउज

टीवी एक्ट्रेस श्रीजिता डे रेड कलर की बनारसी साड़ी में ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं। नई नवेली दुल्हन पर्व त्योहार पर इस तरह की साड़ी कैरी करके संस्कारी अदाएं बिखेर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट ग्रीन ऑर्गेंजा साड़ी विद कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज

अगर आपको हरियाली तीज पर लाइट ग्रीन साड़ी पहनना है तो इस डिजाइन को देख सकती हैं। लाइट ग्रीन ऑर्गेंजा साड़ी पर लीफ प्रिंट दिया गया है जो इस मौसम के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

रेडी टू वियर साटन साड़ी

पार्टी हो या फिर वेडिंग फंक्शन आप इस तरह की रेडी टू वियर साटन साड़ी खरीद सकती हैं। साड़ी के साथ खूबसूरत बेल्ट का कॉम्बो मिलता है।दाम की बात करें तो 2-5 हजार के बीच साड़ी आ जाती है।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन जरी वर्क ब्लू साड़ी

गोल्डन जरी वर्क ब्लू साड़ी में ‘नजर’ फेम श्रीतिजा अदाएं बिखेरती दिख रही हैं। इस तरह की साड़ी को आप ट्रेडिशनली या फिर फ्यूजन तरीके से स्टाइल करके गॉर्जियस लुक पा सकती हैं।

Credits: instagram
Hindi

सीक्वेंस वर्क रॉयल ब्लू साड़ी

हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ श्रीजिता ने रॉयल ब्लू साड़ी पहनी हैं। इस पैटर्न की साड़ी नाइट पार्टी के लिए परफेक्ट हैं । 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक sequin work साड़ी

ब्लैक कलर की नेट साड़ी पर sequin work किया गया है। जो इसे ग्लॉसी लुक दे रहा है। एक्ट्रेस ने इसके साथ स्ट्रैप्स ब्लाउज पहना है। रेड लिपस्टिक उनके लुक में चार-चांद लगा रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ व्हाइट तसर सिल्क साड़ी

अगर आपको पर्व त्योहार में बंगाली लुक चाहिए तो इस तरह की साड़ी के साथ रेड ब्लाउज जोड़ें। माथे पर बिंदी और हैवी इयररिंग्स से लुक कंप्लीट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

10 Min Hack: चेहरा काला पड़ जाए तो क्या लगाना चाहिए?

नहीं खोल कर रखने पड़ेंगे छोटे बाल, चुनें Bhumi Pednekar से 10 हेयरस्टाइल

बालों की ग्रोथ चाहिए तेज, तो ऐसे करें अलसी के बीज का यूज

पैरों की थकान को कहें बाय-बाय! रश्मिका का सिंपल और सस्ता फुटकेयर रूटीन