Hindi

बालों की ग्रोथ चाहिए तेज, तो ऐसे करें अलसी के बीज का यूज

Hindi

अलसी में पाए जाने वाले पोषक तत्व

अलसी में ओमेगा-3 फैटी एसिड्स, विटामिन E, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो बालों की ग्रोथ को नैचुरल तरीके से बढ़ावा देते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

1. अलसी जेल बनाए और बालों पर लगाएं

2 टेबलस्पून अलसी को डेढ़ कप पानी में डालकर 8 मिनट तक उबाले। जब पानी गाढ़ा होकर जेल जैसा हो जाए, तब इसे छान लें। ठंडा होने पर इसे बालों पर लगाएं। यह हेयरफॉल को रोकता है।

Image credits: pinterest/Byrdie
Hindi

2. अलसी ऑयल मसाज

अलसी के बीजों से बना ऑयल बालों की जड़ों को पोषण देता है और ब्लड को बेहतर करता है। इससे बालों की ग्रोथ तेज होती है।  फ्लैक्ससीड ऑयल लें या घर पर बीजों को भूनकर नारियल तेल में पकाएं।

Image credits: google
Hindi

3. डाइट में अलसी लें

अलसी को बालों में लगाने के साथ-साथ डाइट में शामिल करें। रोजाना 1 चम्मच पिसी हुई अलसी खाएं। बालों की जड़ें मजबूत होंगी, और नेचुरल ग्रोथ में मदद मिलेगी।

Image credits: social media
Hindi

अलसी से होने वाले फायदे

अलसी से हेयर फॉल रूकता है। डैंड्रफ गायब हो जाती है। बाल घने, लंबे और शाइनी होते हैं। स्कैल्प हाइड्रेटेड रहता है।

Image credits: social media
Hindi

महंगे प्रोडक्ट को कहें बाय

महंगे हेयर प्रोडक्ट्स की जगह अगर आप अलसी को अपनी हेयर केयर रूटीन में शामिल करें, तो कुछ ही हफ्तों में आपको शानदार रिजल्ट दिखने लगेंगे

Image credits: Social media
Hindi

अलसी के खाने के फायदे

अलसी ना सिर्फ बालों पर कमाल दिखाता है, बल्कि यह स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है।पाचन को रखे दुरुस्त रखता है।डायबिटीज पेशेंट के लिए यह फायदेमंद होता है। क्रेविंग को शांत करता है।

Image credits: freepik

पैरों की थकान को कहें बाय-बाय! रश्मिका का सिंपल और सस्ता फुटकेयर रूटीन

पोस्ट प्रेगनेंसी फैशन? नई मॉम पहनें कियारा आडवाणी से 10 ब्लाउज डिजाइन

Indoor Plants Mistake: तो इसलिए मर रहे इनडोर प्लांट? 5 गलतियों से बचें

महीनों ताजा रहेगा करी पत्ता, आजमाएं ये जबरदस्त ट्रिक