बालों की ग्रोथ चाहिए तेज, तो ऐसे करें अलसी के बीज का यूज
Other Lifestyle Jul 17 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:Our own
Hindi
अलसी में पाए जाने वाले पोषक तत्व
अलसी में ओमेगा-3 फैटी एसिड्स, विटामिन E, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो बालों की ग्रोथ को नैचुरल तरीके से बढ़ावा देते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
1. अलसी जेल बनाए और बालों पर लगाएं
2 टेबलस्पून अलसी को डेढ़ कप पानी में डालकर 8 मिनट तक उबाले। जब पानी गाढ़ा होकर जेल जैसा हो जाए, तब इसे छान लें। ठंडा होने पर इसे बालों पर लगाएं। यह हेयरफॉल को रोकता है।
Image credits: pinterest/Byrdie
Hindi
2. अलसी ऑयल मसाज
अलसी के बीजों से बना ऑयल बालों की जड़ों को पोषण देता है और ब्लड को बेहतर करता है। इससे बालों की ग्रोथ तेज होती है। फ्लैक्ससीड ऑयल लें या घर पर बीजों को भूनकर नारियल तेल में पकाएं।
Image credits: google
Hindi
3. डाइट में अलसी लें
अलसी को बालों में लगाने के साथ-साथ डाइट में शामिल करें। रोजाना 1 चम्मच पिसी हुई अलसी खाएं। बालों की जड़ें मजबूत होंगी, और नेचुरल ग्रोथ में मदद मिलेगी।
Image credits: social media
Hindi
अलसी से होने वाले फायदे
अलसी से हेयर फॉल रूकता है। डैंड्रफ गायब हो जाती है। बाल घने, लंबे और शाइनी होते हैं। स्कैल्प हाइड्रेटेड रहता है।
Image credits: social media
Hindi
महंगे प्रोडक्ट को कहें बाय
महंगे हेयर प्रोडक्ट्स की जगह अगर आप अलसी को अपनी हेयर केयर रूटीन में शामिल करें, तो कुछ ही हफ्तों में आपको शानदार रिजल्ट दिखने लगेंगे
Image credits: Social media
Hindi
अलसी के खाने के फायदे
अलसी ना सिर्फ बालों पर कमाल दिखाता है, बल्कि यह स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है।पाचन को रखे दुरुस्त रखता है।डायबिटीज पेशेंट के लिए यह फायदेमंद होता है। क्रेविंग को शांत करता है।