Hindi

पोस्ट प्रेगनेंसी फैशन? नई मॉम पहनें कियारा आडवाणी से 10 ब्लाउज डिजाइन

Hindi

स्लीवलेस इन्फिनिटी नेक ब्लाउज

कियारा का यह स्लीवलेस इन्फिनिटी नेक डिजाइन सिंपल लेकिन बहुत एलिगेंट है। ऐसी नेकलाइन चेस्ट को शेप देती है और पतले दिखने में मदद करती है। इसे कॉटन या सिल्क साड़ी के साथ ट्राई करें।

Image credits: instagram
Hindi

टैसल्स वर्क डीप नेक ब्लाउज

डीप वी नेक ब्लाउज डिजाइन हमेशा ट्रेंड में रहता है। यह नेकलाइन चेहरे को लंबा दिखाती है और नई माओं के लिए भी परफेक्ट है क्योंकि इससे ब्रेस्टफीडिंग के समय भी आसानी रहती है।

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन, कियारा का क्लासी और रॉयल लुक देने वाला ऑप्शन है। यह नेकलाइन गर्दन को लंबा दिखाती है और वजन बढ़ने के बाद भी फिगर को बैलेंस करती है।

Credits: instagram
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

मॉडर्न लुक चाहती हैं तो कियारा का हॉल्टर नेक ब्लाउज आपके लिए बेस्ट है। यह नेकलाइन कंधों को उभारती है और चेहरे पर ग्लो लाती है। ये नई मांओं के लिए भी प्रैक्टिकल है।

Image credits: kiara advani/instagram
Hindi

फ्रंट शीयर नेट ब्लाउज

नेट फैब्रिक वाला ब्लाउज कियारा के फैशन का हिट हिस्सा है। यह डिजाइन ट्रेडिशनल और ग्लैमरस दोनों दिखता है। नई मांएं इसे पार्टी में बिना ज्यादा भारी कपड़ों के पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सितारा वर्क स्क्वायर नेक ब्लाउज

नई मांओं के लिए यह सबसे ज्यादा प्रैक्टिकल ब्लाउज डिजाइन है। कियारा के पास भी कई ऐसे सितारा वर्क स्क्वायर नेक ब्लाउज शानदार है और यह देखने में भी बहुत स्टाइलिश लगता है।

Image credits: pinterest
Hindi

डीप वी नेक ब्लाउज

कियारा का डीप वी नेक ब्लाउज डिजाइन हमेशा ट्रेंड में रहता है। यह नेकलाइन चेहरे को लंबा दिखाती है और नई माओं के लिए भी परफेक्ट है क्योंकि इससे ब्रेस्टफीडिंग के समय भी आसानी रहती है। 

Image credits: instagram
Hindi

डीप बैक ब्लाउज विद डोरी

ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो कियारा का डीप बैक ब्लाउज विद डोरी ट्राई करें। यह डिजाइन शादी या फेस्टिव मौकों पर बेहद खूबसूरत लगता है। इसकी डोरी स्टाइल ब्लाउज को और अट्रैक्टिव बनाती है।

Image credits: instagram
Hindi

स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज

कट स्लीव वाले स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज, कियारा पर बेहद खूबसूरत लगते हैं। नई मांओं के लिए यह डिजाइन बेस्ट रहेगा। इसमें आप सिंगल और मल्टी कलर यूज कर सकती हैं।

Image credits: instagram

Indoor Plants Mistake: तो इसलिए मर रहे इनडोर प्लांट? 5 गलतियों से बचें

महीनों ताजा रहेगा करी पत्ता, आजमाएं ये जबरदस्त ट्रिक

नीम-बेसन और हल्दी फेस पैक का यूज कैसे करें? जानें सही तरीका

ग्रोथ बंद और पत्ते सफेद? ऐसे रखें ख्याल कि महीनेभर में खिल जाएगी तुलसी