Hindi

नीम-बेसन और हल्दी फेस पैक का यूज कैसे करें? जानें सही तरीका

Hindi

नैचुरल स्किन केयर

भारत में स्किन केयर के लिए नीम, बेसन और हल्दी का इस्तेमाल सदियों से होता आ रहा है। ये तीनों ही चीजें स्किन के लिए अमृत के समान मानी जाती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

पिंपल्स और दाग-धब्बे हटाएं

स्किन पर पिंपल्स, दाग-धब्बे या ऑयलीनेस की समस्या है, तो ये फेस पैक आपकी स्किन को हेल्दी, क्लियर और ग्लोइंग बनाने में मदद करेगा। इस पैक को कैसे बनाएं, कैसे लगाएं और जानें फायदे।

Credits: instagram
Hindi

कैसे बनाएं नीम, बेसन और हल्दी फेस पैक?

इसके लिए सबसे पहले आपको 1 चम्मच नीम पाउडर चाहिए होगा। आप चाहें तो 5-7 नीम की पत्तियां लेकर उसे पीस भी सकते हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

2 चम्मच बेसन

फेस पैक के लिए दूसरा इंग्रिडियंड बेसन है। आपको 2 चम्मच बेसन चाहिए होगा। 

Image credits: instagram
Hindi

एंटी सेप्टिक हल्दी

आखर में आपको एंटी सेप्टिक हल्दी चाहिए होगी। आप 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर इसके लिए चुनें। 

Image credits: iSTOCK
Hindi

फेस पैक बनाने की विधि

सबसे पहले नीम पाउडर, बेसन और हल्दी को किसी बर्तन में डालें। अब इसमें धीरे-धीरे पानी मिलाते हुए पेस्ट बना लें। पेस्ट न ज्यादा गाढ़ा हो न पतला। यह स्मूद होना चाहिए।

Image credits: Freepik
Hindi

कैसे इस्तेमाल करें?

सबसे पहले चेहरे को साधारण पानी से धोकर साफ कर लें। अब तैयार किया गया फेस पैक चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं। 15-20 मिनट तक इसे सूखने दें। 

Image credits: social media
Hindi

चेहरा धोएं और मॉइश्चराइजर लगाएं

हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में स्क्रब करते हुए पैक उतारें। अंत में ठंडे पानी से चेहरा धो लें और मॉइश्चराइजर लगा लें।

Image credits: freepik AI
Hindi

फेस पैक लगाने के फायदे

  • नीम में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो पिंपल्स और एक्ने को जड़ से खत्म करने में मदद करते हैं।
  • बेसन स्किन का एक्सफोलिएशन करता है और डेड स्किन हटाकर चेहरे को ग्लोइंग बनाता है।
Image credits: pinterest
Hindi

2-3 बार वीक में लगाएं

  • हल्दी, स्किन इंफेक्शन और एलर्जी से बचाती हैं।
  • यह पैक चेहरे का एक्स्ट्रा ऑयल हटाकर स्किन को फ्रेश और क्लीन रखता है।
  • हफ्ते में 2-3 बार लगाने से स्किन के दाग-धब्बे और टैनिंग कम होगी।
Image credits: Social Media

ग्रोथ बंद और पत्ते सफेद? ऐसे रखें ख्याल कि महीनेभर में खिल जाएगी तुलसी

30+ के बाद लगाएं चुकंदर के 6 फेस पैक, चेहरे पर खिलेगा नूर

Flower Pot DIY Hack: बेकार चीजों से बनाएं महंगे गमले! 7 यूनिक हैक

मछली पकाने के बाद किचन में बदबू रह जाती है? ये 7 ट्रिक्स जरूर आजमाएं