Hindi

ग्रोथ बंद और पत्ते सफेद? ऐसे रखें ख्याल कि महीनेभर में खिल जाएगी तुलसी

Hindi

अधिक नमी से जड़ें सड़ने लगती है।

  • लगातार बारिश या ज़्यादा पानी देने से मिट्टी में नमी बनी रहती है।
  • तुलसी को ऐसी जगह रखें जहां छत हो या बारिश का पानी सीधे न गिरे।
  • गमले की मिट्टी हल्की और ड्रेनेज वाला हो।
Image credits: Getty
Hindi

सफेद पत्ते – फंगल इन्फेक्शन का साइन

  • फंगल अटैक या पाउडरी मिल्ड्यू बीमारी।
  • पत्तों पर नीम ऑयल और पानी का स्प्रे करें (सप्ताह में 2 बार)।
  • पीले, सफेद या मुरझाए पत्तियों को तोड़ दें।
Image credits: Getty
Hindi

वीडियो में समझें

इस वीडियो में आपको तुलसी के पत्ते सफेद होने का कारण और उपचार के बारे में बताया गया है। 

Credits: Freepik
Hindi

कीटों का हमला

  • मिट्टी में नमी से aphids या mealybugs जैसे कीड़े जल्दी पनपते हैं।
  • पानी में 5 ml नीम का तेल और लिक्विड डिटर्जेंट मिलाकर पत्तों में छिड़काव करें।
Image credits: Getty
Hindi

धूप की कमी

  • मानसून में सूरज कम निकलता है जिससे तुलसी कमजोर हो जाती है।
  • तुलसी को कम से कम 3-4 घंटे की परोक्ष धूप वाली जगह पर रखें।
Image credits: Getty
Hindi

समय-समय पर pruning न करना

  • पुरानी पत्तियां पौधे का पोषण खींचती हैं।
  • हर 10-15 दिन में पुराने और सफेद पत्ते हटा दें।
Image credits: Getty
Hindi

खाद न देना

  • बारिश में मिट्टी के पोषक तत्व बह जाते हैं।
  • हर 15 दिन में घर की बनी जैविक खाद (जैसे मटकी का पानी, गोबर खाद) डालें।
Image credits: Getty
Hindi

गमले को एक जगह रखे रहना

  • पौधे को एकतरफा रोशनी मिलती है।
  • हर सप्ताह गमले को थोड़ा घुमा दें ताकि इसके सभी हिस्सों को रोशनी मिले।
Image credits: social media
Hindi

मिट्टी का हमेशा गीला होना

  • हर वक्त मिट्टी जब गीली रह जाती है, तो जड़ों को ऑक्सीजन नहीं मिलती।
  • पौधे में पानी तब डालें, सब मिट्टी अच्छे से सूख जाए
  • ज्यादा पानी बिल्कुल न दें।
Image credits: social media

30+ के बाद लगाएं चुकंदर के 6 फेस पैक, चेहरे पर खिलेगा नूर

Flower Pot DIY Hack: बेकार चीजों से बनाएं महंगे गमले! 7 यूनिक हैक

मछली पकाने के बाद किचन में बदबू रह जाती है? ये 7 ट्रिक्स जरूर आजमाएं

0Rs में पाएं पार्लर जैसा ग्लो, घर पर बनाएं ये आसान फेस पैक