0Rs में पाएं पार्लर जैसा ग्लो, घर पर बनाएं ये आसान फेस पैक
Other Lifestyle Jul 11 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:freepik
Hindi
2 चम्मच चावल का आटा
सबसे पहले 2 चम्मच चावल का आटा लें। चावल का आटा स्किन को नैचुरली एक्सफोलिएट (exfoliate) करता है और डेड स्किन हटाता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
1 चम्मच दही
इसमें 1 चम्मच दही मिलाएं। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन को सॉफ्ट और ब्राइट बनाता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
1 चम्मच शहद
1 चम्मच शहद भी ऐड करें। शहद स्किन को मॉइस्चराइज करता है और नैचुरल ग्लो लाता है।
Image credits: Social media
Hindi
थोड़ा गुलाब जल
आखिर में थोड़ा गुलाब जल लें। गुलाब जल स्किन को ठंडक देता है और टोनर का काम करता है।
Image credits: Instagram
Hindi
बेस्ट होममेड फेस पैक
पार्लर जाकर फेसियल कराना हर बार पॉसिबल नहीं होता। ऐसे में अगर आप बिना पैसे खर्च किए, सिर्फ किचन की चीजों से पार्लर जैसा ग्लो पाना चाहती हैं तो होममेड फेस पैक आपके लिए बेस्ट रहेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
कैसे बनाएं फेस पैक
एक बाउल में 2 चम्मच चावल का आटा, 1 चम्मच दही, 1 चम्मच शहद और थोड़ा गुलाब जल डालें। अब इन सभी को अच्छे से मिक्स कर लें। आपका फेस पैक तैयार है।
Image credits: freepik
Hindi
कैसे लगाएं फेस पैक
सबसे पहले चेहरे को पानी से धोकर साफ कर लें। अब इस फेस पैक को पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15 मिनट तक सूखने दें।
Credits: instagram
Hindi
स्क्रब करते हुए पैक हटाएं
फिर हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए पैक को छुड़ाएं। ठंडे पानी से चेहरा धो लें और साफ तौलिए से पोंछ लें। इसके बाद हल्का मॉइस्चराइजर लगा लें।
Image credits: social media
Hindi
कितनी बार लगाएं
अगर आप हफ्ते में 2 बार इस फेस पैक को लगाती हैं तो आपकी स्किन में नैचुरल ग्लो आ जाएगा। यह पैक टैन हटाने, डेड स्किन क्लीन करने और स्किन को सॉफ्ट बनाने में बहुत असरदार है।