Hindi

0Rs में पाएं पार्लर जैसा ग्लो, घर पर बनाएं ये आसान फेस पैक

Hindi

2 चम्मच चावल का आटा

सबसे पहले 2 चम्मच चावल का आटा लें। चावल का आटा स्किन को नैचुरली एक्सफोलिएट (exfoliate) करता है और डेड स्किन हटाता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

1 चम्मच दही

इसमें 1 चम्मच दही मिलाएं। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन को सॉफ्ट और ब्राइट बनाता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

1 चम्मच शहद

1 चम्मच शहद भी ऐड करें। शहद स्किन को मॉइस्चराइज करता है और नैचुरल ग्लो लाता है।

Image credits: Social media
Hindi

थोड़ा गुलाब जल

आखिर में थोड़ा गुलाब जल लें। गुलाब जल स्किन को ठंडक देता है और टोनर का काम करता है।

Image credits: Instagram
Hindi

बेस्ट होममेड फेस पैक

पार्लर जाकर फेसियल कराना हर बार पॉसिबल नहीं होता। ऐसे में अगर आप बिना पैसे खर्च किए, सिर्फ किचन की चीजों से पार्लर जैसा ग्लो पाना चाहती हैं तो होममेड फेस पैक आपके लिए बेस्ट रहेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

कैसे बनाएं फेस पैक

एक बाउल में 2 चम्मच चावल का आटा, 1 चम्मच दही, 1 चम्मच शहद और थोड़ा गुलाब जल डालें। अब इन सभी को अच्छे से मिक्स कर लें। आपका फेस पैक तैयार है।

Image credits: freepik
Hindi

कैसे लगाएं फेस पैक

सबसे पहले चेहरे को पानी से धोकर साफ कर लें। अब इस फेस पैक को पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15 मिनट तक सूखने दें।

Credits: instagram
Hindi

स्क्रब करते हुए पैक हटाएं

फिर हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए पैक को छुड़ाएं। ठंडे पानी से चेहरा धो लें और साफ तौलिए से पोंछ लें। इसके बाद हल्का मॉइस्चराइजर लगा लें।

Image credits: social media
Hindi

कितनी बार लगाएं

अगर आप हफ्ते में 2 बार इस फेस पैक को लगाती हैं तो आपकी स्किन में नैचुरल ग्लो आ जाएगा। यह पैक टैन हटाने, डेड स्किन क्लीन करने और स्किन को सॉफ्ट बनाने में बहुत असरदार है।

Image credits: freepik

नमी से लड़ाई में सुपरहीरो है ये छोटा सा पैकेट, अब मत करना इसे नजरअंदाज

मोटर हो जाएगी खराब! वॉशिंग मशीन चलाते वक्त न करें ये 5 बड़ी गलतियां

हाथ से पोछने पर भी नहीं हटेगा फाउंडेशन, ट्राई करें ड्रेग प्रूफ मेकअप

सोने सा चमक उठेगा चेहरा, पपीते-दही और शहद से बनाएं 5 होममेड फेसमास्क