मोटर हो जाएगी खराब! वॉशिंग मशीन चलाते वक्त न करें ये 5 बड़ी गलतियां
Other Lifestyle Jul 11 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:freepik
Hindi
1.ओवरलोड कपड़ा डालना
अक्सर हम तय मापदंड से ज्यादा वॉशिंग मशीन में कपड़ा डाल देते हैं। इससे ड्रम पर प्रेशर पड़ता है और मोटर को भी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। जिससे मोटर गर्म होकर जल सकती है।
Image credits: freepik
Hindi
2.गंदे फिल्टर और पाइप को न साफ करना
फिल्टर में जमी गंदगी और जाम पाइप पानी के प्रवाह को रोक सकते हैं जिससे मशीन को प्रेशर बढ़ाना पड़ता है। इसका असर मोटर पर पड़ता है। आप महीने में 2 बार फिल्टर और पाइप को क्लीन करें।
Image credits: freepik
Hindi
3.हर बार हॉट वॉश मोड का इस्तेमाल
हम वॉशिंग मशीन चलाते वक्त पानी के टेंपरेचर को नॉर्मल की बजाय हॉट रखते हैं। जिससे मोटर पर दबाव पड़ता है। यह मोटर की लाइफ को कम करता है। गर्म पानी का इस्तेमाल जरूरत पर ही करें।
Image credits: Getty
Hindi
4.अप डाउन होते वोल्टेज में मशीन चलाना
बहुत कम या बहुत ज्यादा वोल्टेज में मशीन चलाना मोटर के लिए खतरनाक हो सकता है। इससे मोटर जलने का खतरा रहता है।मशीन को बचाने के लिए वोल्टेज स्टेबलाइजर का यूज करें।
Image credits: Getty
Hindi
5. मशीन चालू होते हुए कपड़े निकालना
कई लोग मशीन बंद किए बिना ही कपड़े निकालते हैं। इससे सेंसर और मोटर पर झटका पड़ता है जो लंबे समय में नुकसान पहुंचा सकता है।
Image credits: Getty
Hindi
ड्रम की सफाई महीने में एक बार करें
मशीन के अंदर जमी डिटर्जेंट, मिट्टी या बैक्टीरिया को हटाने के लिए महीने में एक बार ड्रम को सिरका या बेकिंग सोडा, नींबू डालकर चलाएं।
Credits: blooms_abode/ instagram
Hindi
हर वॉश के बाद ड्रम को साफ करें
कपड़े धोने के बाद ड्रम में नमी और डिटर्जेंट की गंदगी रह जाती है। इससे बदबू और फंगस हो सकता है। हर वॉश के बाद ड्रम को सूखे कपड़े से पोछें और कुछ देर दरवाजा खुला रखें।
Image credits: freepik
Hindi
फिल्टर को समय-समय पर साफ करें
वॉशिंग मशीन का लिंट फिल्टर कपड़ों से निकले रोएं या कचरे को इकट्ठा करता है। अगर इसे साफ न किया जाए तो पानी का बहाव रुक सकता है।