Makeup करने में हैं अनाड़ी, तो कैटरीना कैफ से सीखें 5 आसान मेकअप टिप्स
Other Lifestyle Jul 09 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
हाइलाइटर को कभी न करें नजरअंदाज
कैटरीना का मेकअप हाइलाइटर के बिना अधूरा रहता है।चेहरे के हाई पॉइंट्स जैसे चीकबोन्स, नाक की ब्रिज और ब्रो बोन पर हल्का-सा हाइलाइटर लगाने से चेहरे में इंस्टेंट ग्लो आ जाता है।
Image credits: instagram
Hindi
आंखों को जरूर करें डिफाइन
कैटरीना के अनुसार, काजल और कोल रिम्ड आइज कभी गलत नहीं हो सकते।थोड़ा डार्क शेड का आईशैडो लगाकर आप इसे स्मज-प्रूफ बना सकती हैं। सिंपल लुक में भी ये आंखों को एक्सप्रेसिव बनाता है।
Image credits: Instagram
Hindi
लाइट शेड की लिपस्टिक है उनका सिग्नेचर
डस्टी न्यूड और रोजी पिंक जैसे शेड्स कैटरीना की फेवरेट हैं।ये लुक को सॉफ्ट और क्लासी बनाते हैं और डेली यूज के लिए परफेक्ट हैं। ऑफिस गोइंग गर्ल के लिए इस शेड्स की लिपस्टिक बेस्ट है।
Image credits: Instagram
Hindi
बोल्ड लुक को बैलेंस करना सीखें
अगर आप बोल्ड आई मेकअप कर रही हैं, तो होठों पर न्यूड लिपस्टिक या ग्लॉस लगाएं।कैटरीना का मानना है कि कम ज्यादा से बेहतर है और एक बैलेंस लुक ज्यादा अट्रैक्टिव लगता है।
Image credits: instagram
Hindi
फाउंडेशन को बनाएं स्किन का हिस्सा
कैटरीना को केकी मेकअप बिल्कुल पसंद नहीं।वो हमेशा फाउंडेशन को स्किन में अच्छे से बफ करती हैं, जिससे कवरज तो अच्छा मिलता है लेकिन लुक नेचुरल बना रहता है।