Hindi

Makeup करने में हैं अनाड़ी, तो कैटरीना कैफ से सीखें 5 आसान मेकअप टिप्स

Hindi

हाइलाइटर को कभी न करें नजरअंदाज

कैटरीना का मेकअप हाइलाइटर के बिना अधूरा रहता है।चेहरे के हाई पॉइंट्स जैसे चीकबोन्स, नाक की ब्रिज और ब्रो बोन पर हल्का-सा हाइलाइटर लगाने से चेहरे में इंस्टेंट ग्लो आ जाता है।

Image credits: instagram
Hindi

आंखों को जरूर करें डिफाइन

कैटरीना के अनुसार, काजल और कोल रिम्ड आइज कभी गलत नहीं हो सकते।थोड़ा डार्क शेड का आईशैडो लगाकर आप इसे स्मज-प्रूफ बना सकती हैं। सिंपल लुक में भी ये आंखों को एक्सप्रेसिव बनाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट शेड की लिपस्टिक है उनका सिग्नेचर

डस्टी न्यूड और रोजी पिंक जैसे शेड्स कैटरीना की फेवरेट हैं।ये लुक को सॉफ्ट और क्लासी बनाते हैं और डेली यूज के लिए परफेक्ट हैं। ऑफिस गोइंग गर्ल के लिए इस शेड्स की लिपस्टिक बेस्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

बोल्ड लुक को बैलेंस करना सीखें

अगर आप बोल्ड आई मेकअप कर रही हैं, तो होठों पर न्यूड लिपस्टिक या ग्लॉस लगाएं।कैटरीना का मानना है कि कम ज्यादा से बेहतर है और एक बैलेंस लुक ज्यादा अट्रैक्टिव लगता है।

Image credits: instagram
Hindi

फाउंडेशन को बनाएं स्किन का हिस्सा

कैटरीना को केकी मेकअप बिल्कुल पसंद नहीं।वो हमेशा फाउंडेशन को स्किन में अच्छे से बफ करती हैं, जिससे कवरज तो अच्छा मिलता है लेकिन लुक नेचुरल बना रहता है।

Image credits: sahixd Instagram

हरियाली तीज में लगेंगी मनमोहक! चुनें 5 किरन लेस वाली फैंसी साड़ियां

कंफर्ट और क्लास का अद्भुत मेल, सावन की हरियाली में पहनें अजरख स्कर्ट

हरियाली तीज में पैरों की खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद! चुनें 5 मेहंदी डिजाइंस

रक्षाबंधन पर पहनें हिना खान सी 8 एथनिक ड्रेस, भैया भी लेंगे बलैया