Hindi

कंफर्ट और क्लास का अद्भुत मेल, सावन की हरियाली में पहनें अजरख स्कर्ट

Hindi

बगरू अजरख प्रिंट स्कर्ट

बगरू और अजरख प्रिंट के साथ ये लॉन्ग लेंथ स्कर्ट कमाल की है। इस तरह का पीस  आपको सावन में बहुत खूबसूरत लुक देगी। बारिश में रील बनाने का सोच रहे हैं, तो इस तरह के स्कर्ट ले सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मॉडर्न फ्लेयर्ड अजरख स्कर्ट

अनीता डोंगके के डिजाइनर कलेक्शन में से एक ये मीड लेंथ से थोड़ी बडी फ्लेयर्ड स्कर्ट भी बहुत लाजवाब है। इस तरह के स्कर्ट काफी शानदार लगेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैंड ब्लॉक अजरख स्कर्ट

आजकल अजरख स्कर्ट के साथ इश तरह का हैंड ब्लॉक प्रिंट भी बहुत पसंद किया जाता है। अगर आपको भी ऐसे स्टाइलिश स्कर्ट चाहिए, तो ऑनलाइन आसानी से मिल जाएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

मीड लेंथ अजरख स्कर्ट

मीड लेंथ में अजरख स्कर्ट की ये डिजाइन भी बहुत कमाल की है, इसके साथ क्रॉप टॉप बहुत खूब लगेगा। मीड लेंथ सकर्ट सिंपल, सोबर और स्टाइलिश है।

Image credits: Pinterest
Hindi

अजरख पेंसिल स्कर्ट

ट्रेडिशनल में मॉर्डन लुक चाहिए तो इस तरह के पेंसिल पैंटर्न में स्कर्ट आपकी सुंदरता को कई गुना बढ़ा देगी। इसके साथ आप सुंदर शर्ट या टॉप पहन सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कलीदार अजरख स्कर्ट

कलीदार स्कर्ट के इस डिजाइन में दो शेड मिल जाएंगे, एक में डार्क कली और दूसरी लाइट कली के साथ ये सकर्ट मिलेगी।

Image credits: Pinterest

हरियाली तीज में पैरों की खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद! चुनें 5 मेहंदी डिजाइंस

रक्षाबंधन पर पहनें हिना खान सी 8 एथनिक ड्रेस, भैया भी लेंगे बलैया

सावन में सास को गिफ्ट करें नीतू सिंह से सूट, बुढ़ापे में दिखेंगी जवान

सावन में लाल-गुलाबी साड़ी संग झूम उठेगा मन! खुद को सजाएं 5 लुक में