Hindi

हरियाली तीज में पैरों की खूबसूरती में लग जाएंगे चांद! चुनें 5 मेहंदी

Hindi

फीट लीफ मेहंदी डिजाइन

हरियाली तीज में पैरों को सजाने के लिए आलता के साथ मेहंदी के खूबसूरत डिजाइंस लगाएं। लीफ मेहंदी डिजाइन में पैरों में बड़े आकार की पत्तियां बनाकर उसे भरें।

Image credits: social media
Hindi

कॉर्नर लेग मेहंदी डिजाइन

सिर्फ फ्रंट में नहीं आप पैरों के कोनों में भी मेहंदी के खूबसूरत डिजाइंस लगा सकती हैं। सर्कल डिजाइन कॉर्नर फीट में खूबसूरत दिखेगा। 

Image credits: social media
Hindi

फीट मयूर मेहंदी डिजाइन

मयूर मेहंदी काफी घनी होती है और देखने में अच्छी लगती है। हरियाली तीज में आप मयूर, फूल, पत्ती के डिजाइंस चुन सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

सर्कल मेहंदी डिजाइन

पैरों में घनी मेहंदी लगानी है तो मयूर डिजाइन की मेहंदी चुनें। इसमें पूरा पैर भरा-भरा दिखाता है। आप चाहे तो घनी डिजाइन की मेहंदी से हरियाली तीज में पैरों को सजा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

मिनिमल फीट मेहंदी डिजाइन

अगर आप मेहंदी लगाने में एक्सपर्ट हैं तो अरेबिक मेहंदी के कई डिजाइंस चुन सकती हैं। पैरों में सर्कल मिनिमल मेहंदी भी खूबसूरत दिखती है।

Image credits: social media

रक्षाबंधन पर पहनें हिना खान सी 8 एथनिक ड्रेस, भैया भी लेंगे बलैया

सावन में सास को गिफ्ट करें नीतू सिंह से सूट, बुढ़ापे में दिखेंगी जवान

सावन में लाल-गुलाबी साड़ी संग झूम उठेगा मन! खुद को सजाएं 5 लुक में

67 की नीतू कपूर का ग्लैम लुक, हर ड्रेस में लगती हैं कमाल