हरियाली तीज में पैरों की खूबसूरती में लग जाएंगे चांद! चुनें 5 मेहंदी
Other Lifestyle Jul 08 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:social media
Hindi
फीट लीफ मेहंदी डिजाइन
हरियाली तीज में पैरों को सजाने के लिए आलता के साथ मेहंदी के खूबसूरत डिजाइंस लगाएं। लीफ मेहंदी डिजाइन में पैरों में बड़े आकार की पत्तियां बनाकर उसे भरें।
Image credits: social media
Hindi
कॉर्नर लेग मेहंदी डिजाइन
सिर्फ फ्रंट में नहीं आप पैरों के कोनों में भी मेहंदी के खूबसूरत डिजाइंस लगा सकती हैं। सर्कल डिजाइन कॉर्नर फीट में खूबसूरत दिखेगा।
Image credits: social media
Hindi
फीट मयूर मेहंदी डिजाइन
मयूर मेहंदी काफी घनी होती है और देखने में अच्छी लगती है। हरियाली तीज में आप मयूर, फूल, पत्ती के डिजाइंस चुन सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
सर्कल मेहंदी डिजाइन
पैरों में घनी मेहंदी लगानी है तो मयूर डिजाइन की मेहंदी चुनें। इसमें पूरा पैर भरा-भरा दिखाता है। आप चाहे तो घनी डिजाइन की मेहंदी से हरियाली तीज में पैरों को सजा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
मिनिमल फीट मेहंदी डिजाइन
अगर आप मेहंदी लगाने में एक्सपर्ट हैं तो अरेबिक मेहंदी के कई डिजाइंस चुन सकती हैं। पैरों में सर्कल मिनिमल मेहंदी भी खूबसूरत दिखती है।