Hindi

67 की नीतू कपूर का ग्लैम लुक, हर ड्रेस में लगती हैं कमाल

Hindi

पेस्टल पिंक शिमरी ड्रेस

67 की नीतू कपूर पेस्टल पिंक ड्रेस में गॉर्जियस लग रही हैं। प्लेटेड डिटेलिंग के साथ बनी इस ड्रेस को आप किसी भी पार्टी में कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: facenppl
Hindi

ब्लैक लॉन्ग ड्रेस

ब्लैक शिमरी ड्रेस में नीतू की खूबसूरती उभर कर सामने आ रही हैं। मॉर्डन मॉम ऑफिस की पार्टी या दोस्त की महफिल में इस तरह के अवतार में शिरकत कर सकती हैं।

Image credits: facenppl
Hindi

काफ्तान रेड ड्रेस

नीतू कपूर काफ्तान ड्रेस में बहुत ही सुंदर लगती हैं। रेड कलर के इस ड्रेस को आप किसी भी पर्व त्योहार में पहन सकती हैं। हर उम्र की महिलाओं पर यह ड्रेस परफेक्ट लगेगी।

Image credits: facenppl
Hindi

ब्लैक नेट ड्रेस

नीतू कपूर ने ब्लैक नेट टॉप के साथ प्लाजो पैंट पहना है। फुल नेक ड्रेस में वो परफेक्ट लग रही हैं।ऑफिस गोइंग वुमन के लिए इस तरह के ड्रेस गुड ऑप्शन है।

Image credits: facenppl
Hindi

व्हाइट टॉप विग ग्रे पैंट

व्हाइट टॉप और ग्रे पैंट में नीतू स्टाइलिश लग रही हैं।  इस तरह के ड्रेस आप ऑफिस जाने के लिए या फिर आउटिंग के दौरान पहन सकती हैं।

Image credits: facenppl
Hindi

रेड धोती-कुर्ता ड्रेस

नीतू कपूर रेड साटन धोती कुर्ता ड्रेस में ग्लैम लुक दे रही हैं। ड्रेस पर सिल्वर वर्क परफेक्ट लग रहा है। इस तरह के ड्रेस आप कस्टमाइज करा सकती हैं।

Image credits: facenppl

छोटी गर्दन नहीं होगी हाईलाइट, बनवाएं आलिया भट्ट से 5 Blouse Designs

हरी साड़ी में करें तान्या मानिकतला से हेयरस्टाइल, सावन में लगोगी कमाल!

सिंपल से सीक्वेन वर्क तक, हरियाली तीज में 5 ग्रीन लहंगे पहन जाएं सज

सावन के बहार में पहनें बांधनी साड़ी, रंग-रंगी, छैल-छबिली दिखेगी हर अदा