Hindi

छोटी गर्दन लगेगी लंबी, बनवाएं आलिया भट्ट से 5 Blouse Designs

Hindi

आलिया से इंस्पायर्ड ब्लाउज डिजाइंस

आलिया भट्ट के ब्लाउज डिजाइंस हमेशा ऐसे होते हैं जो उनके petite फ्रेम को elegant दिखाते हैं। अगर आपकी भी गर्दन छोटी है तो ये 5 आलिया भट्ट इंस्पायर्ड ब्लाउज डिजाइंस ट्राई करें।

Image credits: instagram
Hindi

स्लीवलेस स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज

आलिया भट्ट के एथनिक लुक में स्लीवलेस स्वीहार्ट नेक ब्लाउज एक कॉमन चॉइस है। स्वीटहार्ट नेकलाइन शोल्डर और गर्दन को elongate दिखाती है। 

Image credits: instagram
Hindi

कॉलर स्टाइल ब्लाउज विद डीप ओपनिंग

अगर आपको कॉलर स्टाइल पसंद है, तो आलिया की तरह कॉलर ब्लाउज में फ्रंट डीप ओपनिंग वाला डिजाइन बनवाएं। कॉलर sophistication देता है और डीप ओपनिंग गर्दन को लंबा दिखाती है। 

Image credits: instagram
Hindi

डीप वी नेक ब्लाउज

आलिया भट्ट अक्सर अपनी साड़ियों और लहंगों के साथ डीप वी नेक ब्लाउज कैरी करती हैं। V शेप नेकलाइन गर्दन को लंबा दिखाती है और टोंड कॉलर बोन को भी हाईलाइट करती है। 

Image credits: instagram
Hindi

बोट नेक विद डीप बैक डिजाइन

आलिया के कई ब्लाउज में फ्रंट बोट नेक और डीप बैक नेक देखा गया है। फ्रंट बोट नेकलाइन shoulders को ब्रॉड और गर्दन को लंबा दिखाती है, वहीं डीप बैक डिजाइन से स्टाइल फैक्टर बढ़ता है।

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

आलिया भट्ट का ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन एक सिग्नेचर स्टाइल है। ये पूरी तरह शोल्डर और गर्दन को फोकस में लाता है, जिससे नेक लंबी दिखती है और शोल्डर टोन्ड नजर आते हैं। 

Image credits: instagram

हरी साड़ी में करें तान्या मानिकतला से हेयरस्टाइल, सावन में लगोगी कमाल!

सिंपल से सीक्वेन वर्क तक, हरियाली तीज में 5 ग्रीन लहंगे पहन जाएं सज

सावन के बहार में पहनें बांधनी साड़ी, रंग-रंगी, छैल-छबिली दिखेगी हर अदा

कुकिंग और स्किन केयर ही नहीं, ऑलिव ऑयल से साफ कर सकते हैं ये 7 चीजें