Hindi

सिंपल से सीक्वेन वर्क तक, हरियाली तीज में 5 ग्रीन लहंगे पहन जाएं सज

Hindi

पैरेट ग्रीन फ्लोरल प्रिंट लहंगा

पैरेट ग्रीन कलर का फ्लोरल लहंगा आंखों को सुकून देता है। आप हरियाली तीज में बॉटल ग्रीन की जगह पैरेट ग्रीन कलर में डिफरेंट डिजाइन के लहंगे चुन सज जाएं। 

Image credits: Social media
Hindi

सीक्वेन वर्क ग्रीन लहंगा

थोड़ा हैवी लहंगा पहनना चाहती हैं तो सीक्वेन वर्क वाले हरे लहंगे भी चुन सकती हैं। यह लहंगे दिखने में फैशनेबल लगते हैं और कम कीमत में भी आ जाते हैं। 

Image credits: Social media
Hindi

फ्लोरल एंब्रॉयडरी ऑलिव ग्रीन लहंगा

अगर आपको चटक हरा रंग नहीं पसंद तो आप ऑलिव ग्रीन कलर के लहंगे भी हरियाली तीज में पहनकर सज सकती हैं। ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ लहंगे की खूबसूरती 2 गुना बढ़ जाती है। 

Image credits: Social media
Hindi

गोटापट्टी वर्क लहंगा

गोटापट्टी वर्क वाला एंब्रॉयडरी लहंगा खास मौके पर पहन कर सज जाएं। आपको ऐसे लहंगे पर हाफ की जगह फुल स्लीव ब्लाउज पहनने चाहिए। 

Image credits: Social media
Hindi

जॉर्जेट फ्लोरल ग्रीन लहंगा

अगर आपको हैवी लहंगे नहीं पसंद तो जॉर्जेट फैब्रिक में फ्लोरल प्रिंट वाला लहंगा भी हरियाली तीज में चुन सकती है। साथ में ऑर्गेंजा प्लेन दुपट्टा जमेगा।

Image credits: Social media

सावन के बहार में पहनें बांधनी साड़ी, रंग-रंगी, छैल-छबिली दिखेगी हर अदा

कुकिंग और स्किन केयर ही नहीं, ऑलिव ऑयल से साफ कर सकते हैं ये 7 चीजें

एलोवेरा से बनाएं 8 तरह के फेसपैक, पाएं मिनटों में इंस्टेंट ग्लो

सावन की बहार में छाएगा रूप का निखार, स्वप्न सुंदरी पहनें 7 ग्रीन सूट