Hindi

एलोवेरा से बनाएं 8 तरह के फेसपैक, पाएं मिनटों में इंस्टेंट ग्लो

Hindi

एलोवेरा और हल्दी का पैक

एलोवेरा और हल्दी से पैक बनाएं। एलोवेरा जेल में हल्दी पाउडर मिलाकर पैक बना लें। चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर ठंडे पानी से धो लें।

Image credits: pinterest
Hindi

एलोवेरा और गुलाब जल का पैक

एलोवेरा और गुलाब जल का पैक। एलोवेरा जेल को पहले ब्लेंड कर लें। उसमें गुलाब जल मिलाएं। इस पैक के इस्तेमाल से मिलेगा फायदा।

Image credits: Getty
Hindi

एलोवेरा और शहद का पैक

एलोवेरा और शहद। एलोवेरा जेल ब्लेंड कर लें। उसमें शहद मिलाएं। इसके इस्तेमाल से मिलेगा फायदा।

Image credits: Getty
Hindi

एलोवेरा और नींबू का रस

एलोवेरा और नींबू के रस से पैक बनाएं। एलोवेरा जेल में नींबू का रस मिलाकर पैक बनाकर इस्तेमाल करें।

Image credits: Getty
Hindi

एलोवेरा और खीरे का पैक

एलोवेरा और खीरे का रस। एलोवेरा जेल और खीरे का रस एक साथ ब्लेंड कर लें। इसे छानकर रूई से चेहरे पर लगाएं। फायदा मिलेगा।

Image credits: social media
Hindi

एलोवेरा और केले का पैक

एलोवेरा और केले का पैक लगाएं। एलोवेरा जेल में केला मैश करके मिला लें। चेहरे पर लगाएं। फायदा मिलेगा। 

Image credits: freepik
Hindi

एलोवेरा और ग्रीन टी का पैक

एलोवेरा और ग्रीन टी का पैक लगाएं। एलोवेरा जेल में ग्रीन टी मिलाकर पैक बनाकर चेहरे पर लगाएं। 

Image credits: freepik
Hindi

एलोवेरा पैक

इस तरह एलोवेरा से पैक बना लें। यह त्वचा के लिए काफी फायदेमंद है। त्वचा में निखार आएगा।

Image credits: social media

सावन की बहार में छाएगा रूप का निखार, स्वप्न सुंदरी पहनें 7 ग्रीन सूट

ऑफिस से घर की पूजा तक में, जेनेलिया से 5 हेयरस्टाइल लुक अपना लगेंगी रॉयल

Plant Hacks: गमले में कड़ी पत्ता उगाएं, बस 1 हफ्ते में!

सावन में उमड़ के बरसेगा पिया का प्यार, पहनें हरे रंग की लहरिया साड़ी