Hindi

सावन की बहार में छाएगी रूप की निखार, स्वप्न सुंदरी पहनें 7 ग्रीन सूट

Hindi

बॉटल ग्रीन शरारा सेट

सावन के लिए साड़ी नहीं इस तरह का एक बॉटल ग्रीन कलर में हैवी एब्रॉयडरी और प्रिंट का काम श्रावणी उत्सव में आपकी सुंदरता को कई गुना बढ़ा देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

पाकिस्तानी सूट

पाकिस्तानी सूट की ये डिजाइन हानिया आमिर ही नहीं लंबी लड़कियों की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देगी। लॉन्ग लेंथ के साथ इसमें एंब्रॉयडरी का काम मिल जाएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

वेलवेट फ्लेयर्ड सूट

बॉटल ग्रीन कलर में इस तरह के वेलवेट सूट सावन उत्सव के लिए परफेक्ट है। वेलवेट सूट में आप सिंगल या फिर डबल शेड दोनों ही ले सकती हैं, ये आपकी पसंद है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बनारसी सूट

बनारसी पैटर्न में सलवार कमीज की ये ग्रीन पीस, रॉयल, क्लासी और एलिगेंट लुक देगी। इस तरह के सूट एथनिक ब्यूटी के लिए शानदार है।

Image credits: Pinterest
Hindi

फर्सी सलवार सूट

फर्सीी सलवार आजकल काफी ट्रेंड में है, लेकिन इसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। ऐसे में आप न्यू लुक के लिए इस तरह ग्रीन कलर में फर्सी सलवार पहन सुंदरता बढ़ा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

अनारकली सूट

अनारकली सूट तो सावन में आपकी सुंदरता पर चार चांद लगा देगी। इस तरह की अनारकली सूट सावन की हरियाली तो बिखेरेगी ही साथ ही आपकी सुंदरता को भी बढ़ाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

लॉन्ग स्ट्रेट सूट

सावन में अगर आपको डार्क ग्रीन कलर में सूट नहीं पहनना है, तो कोई बात नहीं इस तरह लाइट शेड में पिस्ता ग्रीन कलर के सूट बढ़ाएगी आपकी खूबसूरती।

Image credits: Pinterest

ऑफिस से घर की पूजा तक में, जेनेलिया से 5 हेयरस्टाइल लुक अपना लगेंगी रॉयल

Plant Hacks: गमले में कड़ी पत्ता उगाएं, बस 1 हफ्ते में!

सावन में उमड़ के बरसेगा पिया का प्यार, पहनें हरे रंग की लहरिया साड़ी

सावन में खिला-खिला दिखेगा गोरा बदन, सिंपल साड़ी संग पहनें 6 फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज