Hindi

Plant Hacks: गमले में 1 हफ्ते में कड़ी पत्ता कैसे उगाएं?

Hindi

1 हफ्ते में कड़ी पत्ता कैसे उगाएं

अगर चाहती हैं कि किचन में ताजा कड़ी पत्ता हमेशा मौजूद रहे, तो इसे घर पर उगाना बेस्ट है। जानें कैसे सिर्फ 1 हफ्ते में कड़ी पत्ता का पौधा गमले में उगा सकते हैं, वो भी आसान तरीकों से।

Image credits: Pinterest
Hindi

1. बीज या डंठल से पौधा उगाएं

कड़ी पत्ता उगाने के लिए आप दो तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। पहला बीज और दूसरा डंठल से। स्टेम कटिंग का तरीका तेज और आसान है।

Image credits: Pinterest
Hindi

2. कटिंग का चुनाव कैसे करें?

ताजा कड़ी पत्ता का गहरा हरा और हेल्दी डंठल लें। 4-6 इंच लंबा डंठल चुनें जिसमें नीचे की तरफ 2-3 पत्तियां हटा दें। कटिंग को पानी में 1 दिन भिगो दें। इससे रूटिंग तेजी से होती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

3. गमला और मिट्टी की तैयारी

गमले में नीचे छेद होना चाहिए ताकि एक्स्ट्रा पानी निकल सके। आप 50% गार्डन सॉइल + 30% गोबर की खाद + 20% रेत या कोकोपीट मिला सकते हैं। गमले को सीधी धूप मिले।

Image credits: Pinterest
Hindi

4. कटिंग लगाना तैयार

कटिंग को मिट्टी में 2-3 इंच तक दबाएं। हल्का पानी डालें ताकि मिट्टी सॉफ्ट रहे। गमले को गर्म और ह्यूमिड जगह पर रखें। हर दिन थोड़ा पानी छिड़कें, लेकिन मिट्टी ज्यादा गीली न रहे।

Image credits: Pinterest
Hindi

5. हफ्तेभर में रिजल्ट कैसे दिखेगा?

सही नमी और हल्की धूप मिलने पर 5-7 दिनों में कटिंग से जड़ें निकलने लगेंगी और ऊपर से नई कोपलें भी दिखने लगेंगी। बीज अंकुरण में 10-15 दिन लग सकते हैं, लेकिन कटिंग का तरीका तेज है।

Image credits: Pinterest

सावन में उमड़ के बरसेगा पिया का प्यार, पहनें हरे रंग की लहरिया साड़ी

सावन में खिला-खिला दिखेगा गोरा बदन, सिंपल साड़ी संग पहनें 6 फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज

नहीं होंगी एक कलर से बोर, सावन में पहनें निहारिका सी ग्रीन संग 4 रंग की साड़ी

Neena Gupta सी साड़ी हर उम्र की महिलाओं पर लगेगी प्यारी