Hindi

Neena Gupta सी साड़ी हर उम्र की महिलाओं पर लगेगी प्यारी

Hindi

66 की हुई नीना गुप्ता

पंचायत की मंजू देवी का किरदार निभाने वाली नीना गुप्ता 66 की हो गई हैं। वो 4 जुलाई को अपना जन्मदिन मना रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रियल लाइफ में फैशन क्वीन हैं नीना

प्रधान जी का किरदार निभाने वाली नीना गुप्ता रियल लाइफ में काफी फैशनेबल हैं। साड़ी हो या वेस्टर्न आउटफिट वो काफी गॉर्जियस लुक क्रिएट करती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन साड़ी विद ब्रालेट ब्लाउज

नीना गुप्ता के इस लुक को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं। ग्रीन साड़ी के साथ उन्होंने ब्रालेट ब्लाउज पहना है और ऊपर से स्लीव्स को एड किया है। ग्रीन के साथ ब्लू चूड़ी यूनिक लग रहा है।

Image credits: Instagram /neena_gupta
Hindi

येलो साड़ी में नीना का निखार

येलो साड़ी में नीना गुप्ता बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। इस तरह की साड़ी आप पर्व त्योहार में रिक्रिएट कर सकती हैं। मॉर्डन टच के लिए स्लीवलेस ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram /neena_gupta
Hindi

व्हाइट एंड ब्लैक साड़ी

नीना गुप्ता ने व्हाइट साड़ी पहनी है जिस पर ब्लैक टच बॉर्डर पर दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने ब्लैक ब्लाउज पहना है। ऑक्सीडाइज चोकर और गजरा लगाकर तो वो अप्सरा सरीखे लग रही हैं।

Image credits: Instagram /neena_gupta
Hindi

ब्लैक प्रिटेंड साड़ी

रेगुलर यूज की साड़ी को आप स्टाइलिश टच दे सकती हैं। नीना ने साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहना है और मैरुन चूड़ी स्टाइस की हैं। इस तरह की साड़ी आपको 1000 रुपए में आ जाएगी।

Image credits: Instagram /neena_gupta

रक्षाबंधन में दिखेंगी इस बार कुछ खास, सिंपल नहीं चुनें 5 इंडो वेस्टर्न ड्रेस

8 ट्रेंडी कंट्रास्ट ब्लाउज Ideas, बनेंगे पिंक साड़ी के परफेक्ट पार्टनर

सावन में चूड़ियों संग पहनें मिरर वर्क कंगन, पिया जी नहीं छोड़ेंगे महीने भर हाथ

ऑफिस में 1st डे बनाएं लास्ट इंप्रेशन, पहनें Ajrakh Silk Cotton Suit