Hindi

रक्षाबंधन में दिखेंगी इस बार कुछ खास, चुनें 5 इंडो वेस्टर्न ड्रेस

Hindi

एंब्रॉयडर्ड कोर्सेट विद स्कर्ट

रक्षाबंधन में खुद को सिंपल सूट या साड़ी में सजाने के बजाय इस बार कुछ खास लुक क्रिएट करें। आप एंब्रॉयडरी कोर्सेट के साथ स्कर्ट पहन सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

क्रॉप टॉप प्लाजो लुक

इंडो वेस्टर्न लुक के लिए आपको ज्यादा मशक्कत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर आपके पास प्लेन प्लाजो रखा है तो उसके ऊपर एंब्रॉयडरी या फिर क्रॉप टॉप भी पहन सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

रक्षाबंधन में पहनें लॉन्ग एंब्रॉयडरी ड्रेस

आप रक्षाबंधन के मौके पर लॉन्ग एंब्रॉयडरी ड्रेस भी पहन सकती हैं। ये ड्रेस अनारकली सूट सा लुक देती हैं।

Image credits: social media
Hindi

बॉटम एंब्रॉयडरी जंप सूट

बॉटम एंब्रॉयडरी जंप सूट में बेल्ट इसे खास बना रही है। अगर अब तक जंप सूट पहन नहीं सजी हैं तो ये लुक भी रक्षाबंधन में ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

पहनें हाई थाई स्लिट ड्रेस

हाई थाई स्लिट ड्रेस दिखने में काफी सुंदर लग रही है। आप चाहे तो एंब्रॉयडरी स्कर्ट के डिफरेंट डिजाइन चुन सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

ड्रेप्ड स्कर्ट सेट

डीप वी नेक सिल्क टॉप के साथ ड्रेप स्कर्ट भी दिखने फैंसी लग रही है। आप हल्की ज्वेलरी के साथ ऐसी ड्रेस पहन सकती हैं। 

Image credits: social media

8 ट्रेंडी कंट्रास्ट ब्लाउज Ideas, बनेंगे पिंक साड़ी के परफेक्ट पार्टनर

सावन में चूड़ियों संग पहनें मिरर वर्क कंगन, पिया जी नहीं छोड़ेंगे महीने भर हाथ

ऑफिस में 1st डे बनाएं लास्ट इंप्रेशन, पहनें Ajrakh Silk Cotton Suit

28 की उम्र में लगेंगी 18 की कमसिन कली, पहने अविका गौर से घेरदार लहंगे