28 की उम्र में लगेंगी 18 की कमसिन कली, पहने अविका गौर से घेरदार लहंगे
Other Lifestyle Jun 30 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
अविका गौर का जन्मदिन
बालिका वधू से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अविका गौर 30 जून को 28 वां जन्मदिन मना रही हैं। ऐसे में हम आपको दिखाते हैं उनके 8 खूबसूरत लहंगा लुक्स, जिन्हें पहनकर आप कमसिन लगेंगी।
Image credits: Instagram
Hindi
अविका गौर के लहंगा लुक्स
अविका की तरह अगर आप भी खूबसूरत और स्टनिंग लुक अपनाना चाहती हैं, तो बनारसी पैटर्न का लहंगा पहन सकती हैं। जिसमें ग्रीन बेस में पोल्का डॉट गोल्डन प्रिंट है और गोल्डन कलर का बॉर्डर है।
Image credits: Instagram
Hindi
डिजिटल प्रिंट लहंगा विद जैकेट
अविका की तरह मॉडर्न लुक के लिए आप मल्टी कलर शेड में डिजिटल प्रिंट लहंगा लें। उसके साथ ब्लाउज की जगह वेलवेट का ब्लेजर कैरी करें और अंदर एक ब्रालेट पहनें।
Image credits: Instagram
Hindi
पीच लहंगा लुक करें ट्राई
यंग गर्ल्स के ऊपर लाइट शेड्स अच्छे लगते हैं। आप अविका की तरह पीच कलर का प्लेन लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ सिल्वर जरी और जरकन वर्क किया हुआ एल्बो स्लीव्स ब्लाउज वियर करें।
Image credits: Instagram
Hindi
वेलवेट लहंगा लुक है परफेक्ट
वेलवेट लहंगा यंग गर्ल्स के ऊपर बहुत ही अट्रैक्टिव लगता है। आप डार्क बैंगनी कलर का फ्लोरल प्रिंट लहंगा चुनें। इसके साथ हैवी फ्लोरल प्रिंट डिजाइन का फुल स्लीव्स डीप नेक ब्लाउज पहनें।
Image credits: Instagram
Hindi
व्हाइट लहंगा विद केप
अविका की तरह ट्रेंडी स्टाइल के लिए आप व्हाइट कलर का घेरदार लहंगा और स्लीवलेस ब्लाउज पहन सकती हैं। इसके साथ एक क्रोशिया वर्क का केप पहने और कंट्रास्ट में रूबी का नेकलेस स्टाइल करें।
Image credits: Instagram
Hindi
पर्पल फ्लोरल प्रिंट लहंगा
अविका जैसे आप शिफॉन या जॉर्जेट फैब्रिक में पर्पल फ्लोरल प्रिंट लहंगा भी पहन सकती हैं। जिसमें डबल लेयर दी हुई है। इसके साथ उन्होंने एल्बो स्लीव्स इल्यूजन नेकलाइन ब्लाउज पहना हैं।