Hindi

सादगी संग दिखाएं संस्कार, सावन में खिल उठेंगे पाकिस्तानी सूट सेट

Hindi

लॉन्ग लेंथ पाकिस्तानी कुर्ता सूट

रेगुलर स्टाइल के साथ आने वाले ऐसे लॉन्ग लेंथ पाकिस्तानी कुर्ता सूट, बेहद ही स्टाइलिश डिजाइन में देखने को मिल जाएंगे। फ्लोरल पैटर्न सेट पहनने के लिए एक बेहतर ऑप्शन बनाता है।

Image credits: social media
Hindi

रेयान विस्कोस पाकिस्तानी सूट सेट

ऑफिस जाने के लिए ऐसा क्या पहने जो आरामदायक होने के साथ लुक को भी स्टाइलिश बनाएं, इस तरह का रेयान विस्कोस मटेरियल से बना यह पाकिस्तानी सूट शानदार चॉइस है। 

Image credits: social media
Hindi

मोनोक्रॉम पैटर्न Pakistani Suit

मोनोक्रॉम पैटर्न में आप इस तरह का Pakistani Suit चुन सकती हैं। इसकी आस्तीन का लुक काफी अलग है जो इसको और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाता है। इसमें फ्लोरल प्रिंट दुपट्टा कमाल दिखेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

पेस्टल पाकिस्तानी सूट सेट

पेस्टल कलर के साथ इस सूट में कंट्रास्ट दुपट्टा है। यह पेस्टल पाकिस्तानी सूट सेट आपको कई सारे साइज में देखने को मिल जाएगा। इसमें ¾ साइज की आस्तीन संग रेगुलर स्टाइल डिजाइन चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

नेट दुपट्टा पैटर्न पाकिस्तानी सूट

रेड कलर का ये नेट दुपट्टा पैटर्न पाकिस्तानी सूट तो लगभग हर लड़की के पास होना ही चाहिए। आप इस पाकिस्तानी स्टाइल वाले कुर्ते के ऑप्शन पर गौर कर सकती हैं। इसमें थ्रेड वर्क डिजाइन है।

Image credits: social media
Hindi

थ्रेड वर्क प्लेन पाकिस्तानी कुर्ता सेट

Pakistani Kurta सेट पार्टी और फंक्शन में पहनने के लिए एक बढ़िया ऑप्शन बनाता है।  इस तरह का थ्रेड वर्क प्लेन पाकिस्तानी कुर्ता सेट आपको सावन में स्टनिंग लुक देगा।

Image credits: pinterest

घाघरा चोली में लगें प्राजक्ता कोली सी प्यारी, 18+ ट्राई करें ये ट्रेंडी लुक

शॉर्ट गर्ल्स दिखेंगी टॉल, ट्राई करें प्राजक्ता कोली का साड़ी ड्रेसिंग स्टाइल

हर लड़की के लिए गजरे के 8 स्टनिंग हेयरस्टाइल,हर मौके के लिए परफेक्ट

Esha Gupta की रॉयल और रीगल साड़ी डिजाइंस, हर मौके पर देंगे खास लुक