हर लड़की के लिए गजरे के 8 स्टनिंग हेयरस्टाइल,हर मौके के लिए परफेक्ट
Other Lifestyle Jun 26 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
ओपन हेयर विथ गजरा
खुले बालों को दोनों साइड से पीछे टक करें और फिर इस तरह से गजरा लगाएं। लाइट कर्ल हेयर के साथ गजरा स्टाइल काफी प्यारा लगता है। एथनिक आउटफिट के साथ आप इसे ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
बन ब्रेड और गजरा
इस हेयरस्टाइल में पहले बन बनाया जाता है और फिर उसके ऊपर गजरा लपेटा जाता है। बाकी बचे हुए हेय को चोटी बनाकर उसके चारों तरह गजरे को इंटरवीन किया जाता है । लहंगा के संग खूब खिलता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
मल्टी लेयर गजरा बन
बन के चारों ओर एक नहीं, बल्कि 2-3 लेयर में गजरा लगाएं। साड़ी के साथ इस तरह की गजार स्टाइल बन काफी शानदार और रॉयल लगता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
बबल हेयरस्टाइल और गजरा
बबल स्टाइल चोटी बनाकर बीच-बीच में गजरा क्लिप लगाया जाता है। मॉर्डन लुक के लिए यह गजरा स्टाइल परफेक्ट है। साड़ी और सूट के साथ आप इस स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
फिशटेल ब्रेड विथ गजरा लाइनिंग
फिशटेल चोटी बनाएं और उसके दोनों ओर फूलों की पतली लाइन लगाएं। यह भी काफी खूबसूरत और यूनिक लुक क्रिएट करता है।
Image credits: pinterest
Hindi
अपर गजरा चोटी
सिंपल और सोबर लुक के लिए आप बालों की चोटी बनाएं। फिर चोटी के ऊपर में गजरा लगाएं। आप चाहें तो चोटी में परांदा भी जोड़कर खूबसूरत लुक पा सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिंपल गजरा स्टाइल
अगर आपको सिंपल और सोबर गजरा स्टाइल करना पसंद है तो इस तरह के बालों में गजरा लगाएं। गजरा के लिए हमेशा फ्रेश फूल ही चुनें। इससे आपके आसपास एक खूबसूरत महक होती है।