क्या आप भी ऑफिस की वाइट शर्ट, पैंट और ब्लेजर चमकाने के लिए ब्लीच यूज कर-करके तंग आ चुकी हैं? तो हम आपके लिए लाए हैं पांच बेस्ट तरीके, जिससे बिना ब्लीच के कपड़े चमका सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
नींबू और बेकिंग सोडा
नींबू की सिट्रिक एसिड और बेकिंग सोडा की अल्कलाइन नेचर मिलकर कपड़ों से पीला पन और बदबू निकालते हैं। बकेट गर्म पानी में आधा कप बेकिंग सोडा और दो नींबू का रस डालकर कपड़े धुलें।
Image credits: social media
Hindi
एस्पिरिन गोलियों से वॉश करें
एस्पिरिन में मौजूद सैलिसिलिक एसिड गंदगी और पीलेपन को हटाता है। 4-5 एस्पिरिन गोलियों को गर्म पानी में घोलें। इसमें 5-6 घंटे कपड़े भिगोकर रखें। फिर हल्के डिटर्जेंट से धो लें।
Image credits: instagram
Hindi
कलर रीफ्रेश करेगा वाइट विनेगर
सादा सफेद सिरका, सफेद कपड़ों से गंदगी और बदबू निकालने में मदद करता है। एक कप सिरका को वॉशिंग मशीन या बाल्टी के पानी में मिलाएं। कपड़े को इसमें सामान्य डिटर्जेंट के साथ धोएं।
Image credits: social media
Hindi
सबसे पुराना लेकिन असरदार तरीका
अगर मौसम साफ है, तो धूप से बेहतर कोई ब्लीच नहीं। धोए गए सफेद कपड़ों को सीधा सूरज की रोशनी में सूखाएं। ध्यान रहे ओवरड्रायिंग से बचें ताकि कपड़े सख्त न हो जाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
हाइड्रोजन पेरॉक्साइड
यह एक सॉफ्ट ऑक्सीकरण एजेंट है, जो रंग उड़ाए बिना सफेदी वापस लाता है। 1 कप हाइड्रोजन पेरॉक्साइड (3%) को पानी में मिलाएं और कपड़ों को उसमें भिगो दें। फिर सामान्य तरीके से धो लें।