बारिश के मौसम में या नम जगहों पर यह दिक्कत और भी ज्यादा हो जाती है। जानिए ऐसी 6 आसान लेकिन असरदार ट्रिक्स जो सीलन को दूर कर आपके कमरे को ताजा बना देंगी।
Image credits: instagram
Hindi
गंध सोख लेगा बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा एक नेचुरल डिओडोराइजर है। एक कटोरी में बेकिंग सोडा लें और उसे सीलन वाली जगह के पास रखें। यह हवा में मौजूद नमी और बदबू को सोख लेता है। हफ्ते में एक बार इसे बदलते रहें।
Image credits: instagram
Hindi
चारकोल बैग्स का करें यूज
Activated charcoal बैग्स को कमरे में रखें। ये हवा में मौजूद नमी और बदबू को सोख लेते हैं। बेड के नीचे, अलमारी या कोनों में लगाएं। इन बैग्स को धूप में रखकर रीचार्ज किया जा सकता है।
Image credits: pinterest
Hindi
एयर फ्रेशनर बनेगा DIY नींबू-क्लोव
बाजार के कैमिकल वाले एयर फ्रेशनर से बेहतर घरेलू तरीका है। पानी, नींबू के टुकड़े, लॉन्ग (cloves) और दालचीनी डालें। इसे धीमी आंच पर गर्म करें, इससे ताजा खुशबू पूरे कमरे में फैलेगी।
Image credits: social media
Hindi
वेंटिलेशन सुधारें
बंद कमरे में सीलन ज्यादा बसती है। खिड़कियों को दिन में 1-2 घंटे के लिए खोलें। यदि वेंटिलेशन ना हो, तो एग्जॉस्ट फैन या डिह्यूमिडिफायर का उपयोग करें। छोटा टेबल फैन भी नमी कम करेगा।
Image credits: social media
Hindi
दीवार और फर्नीचर की सफाई करें
सीलन का असली कारण दीवारों और कोनों में बनी mold/fungus होती है। सफेद सिरका (white vinegar) और पानी को बराबर मात्रा में मिलाकर स्प्रे करें। 15 मिनट बाद ब्रश या कपड़े से साफ करें।
Image credits: social media
Hindi
कपूर जलाएं
एक बात और ध्यान रखें रोजाना कमरे में थोड़ी देर कपूर (camphor) जलाएं। ये नमी कम करता है, कीड़ों को भगाता है और मन को शांत करता है।