काई हटाने की 6 टिप्स, बरसात के मौसम में चमकदार रहेगा घर
Other Lifestyle Jun 22 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:freepik
Hindi
काई साफ करें
बारिश के मौसम में घरों में काई जमना एक आम समस्या है। इससे कई दुर्घटनाएं हो सकती हैं। इसलिए काई को हटाना बहुत जरूरी है।
Image credits: Getty
Hindi
बेकिंग सोडा से हटाएं काई
बेकिंग सोडा और सिरका का उपयोग करके काई को हटाया जा सकता है। काई पर बेकिंग सोडा छिड़कें और फिर सिरका डालें। इसके बाद अच्छी तरह से रगड़ कर धो लें।
Image credits: Getty
Hindi
ब्लीच से हटाएं काई
गर्म पानी में ब्लीच मिलाकर काई वाली जगहों पर डालें। फिर अच्छी तरह रगड़ कर धो लें, काई निकल जाएगी। ब्लीच से अच्छी तरह रगड़ने के बाद साफ पानी से धोना न भूलें।
Image credits: Getty
Hindi
गर्म पानी से सफाई
कंक्रीट की सतहों पर काई जमी हो तो उसे हटाने के लिए सिर्फ गर्म पानी ही काफी है। काई वाली जगह पर गर्म पानी डालें और अच्छी तरह रगड़ कर धो लें।
Image credits: Getty
Hindi
धूप का इंतजाम
नमी वाली जगहों पर काई जमती है। ऐसी जगहों पर जहां तक हो सके धूप पहुंचने का इंतजाम करें।
Image credits: Getty
Hindi
सूखी सतह रखें
नमी रहने पर काई नहीं जाएगी। इसलिए नमी पैदा होने वाली स्थितियों से बचें।
Image credits: Getty
Hindi
घास की कटाई
घास उगने पर उसमें नमी जमा होने की संभावना बहुत ज्यादा होती है। ऐसा होने पर काई जम सकती है। इसलिए बारिश में घास की कटाई कराएं।