Hindi

5 मिनट में मच्छर भाग जाएंगे, मानसून में लगाएं ये असरदार Plants

Hindi

मच्छरों को कैसे भगाएँ

मानसून में मच्छर कई तरह की बीमारियों का कारण बनते हैं, इसलिए उन्हें भगाना बहुत जरूरी है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं बहुत ही असरदार नैचुरल टिप्स।

Image credits: Getty
Hindi

सिट्रोनेला घास

सिट्रोनेला घास की गंध मच्छरों को पसंद नहीं होती। इसलिए इसे घर के सामने लगाना अच्छा रहेगा।

Image credits: Getty
Hindi

लैवेंडर

लैवेंडर की खुशबू इंसानों को भाती है, लेकिन कीड़ों के लिए यह असहनीय होती है। साथ ही, यह आपके बगीचे की सुंदरता भी बढ़ाता है।

Image credits: Getty
Hindi

रोज़मेरी

रोज़मेरी सिर्फ़ स्वाद के लिए ही नहीं, बल्कि मच्छरों को भगाने में भी मददगार है। इससे घर में कीड़ों का प्रकोप कम होगा।

Image credits: Getty
Hindi

तुलसी का पौधा

कीड़े-मकोड़ों और मच्छरों को भगाने के लिए तुलसी का पौधा काफी है। इसे घर के सामने लगाया जा सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

पुदीना

पुदीना सिर्फ़ खाने के काम ही नहीं आता, बल्कि इसके और भी कई फायदे हैं। पुदीने की गंध मच्छरों को पसंद नहीं होती, इसलिए यह मच्छरों को भगाने में मदद करता है।

Image credits: Getty
Hindi

गेंदा

गेंदा का पौधा बगीचे की सुंदरता बढ़ाने के साथ-साथ कीड़े-मकोड़ों को भी दूर रखता है।

Image credits: Getty
Hindi

नीलगिरी

इसकी तेज गंध मच्छरों को बर्दाश्त नहीं होती। इसलिए घर में नीलगिरी का पौधा लगाना अच्छा होता है।

Image credits: Getty

चिपचिपे मौसम में भी लगेंगी बसंत की बहार, पहनें प्लाजो सूट के 6 डिजाइन

सावन का महीना पवन करे शोर, कैरी करें हरे रंग के लेटेस्ट सलवार सूट

ब्लाउज डिजाइन में लाएं नयापन, टेलर से बनवाएं ये 8 स्टाइलिश स्लीव्स

तेजस्वी प्रकाश सी चमकेंगी आप, सावन के लिए चुनें 6 सिंपल साड़ी डिजाइन