Hindi

तेजस्वी प्रकाश सी चमकेंगी आप, सावन के लिए चुनें 6 सिंपल साड़ी डिजाइन

Hindi

ब्लैक साड़ी डिजाइन

सावन के महीने में फैशन का तड़का लगाना है तो ब्लैक साड़ी वॉर्डरोब में होनी चाहिए। ये क्लासिक टच देने में कम नहीं रखेंगी। तेजस्वी ने ब्लैक-सिल्वर बॉर्डर पर मैचिंग ब्लाउज पहना है।

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल गोल्डन साटन साड़ी

ज्यादा बजट नहीं है 800 रुपए तक इस तरह लेस वर्क पर सिंपल साटन साड़ी खरीदें। ये फिगर को अच्छे से फ्लॉन्ट करती है। साथ ही फंकी लुक देती है। आप इसे लॉन्ग इयररिंग्स संग टीमअप करें।

Image credits: instagram
Hindi

व्हाइट नेट साड़ी

नेट साड़ी कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती है। तेजा ने मोटिफ वर्क पर इसे कैरी किया है। चाहे तो ग्रीन कलर में मिलती-जुलती डिजाइन मिल जाएंगी। जिसे ऑप्शन बनाया जा सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी न्यू डिजाइन

आजकल लाइटवेट साड़ी के साथ फैंसी ब्लाउज का चलन है। यहां पर प्लेन पर्पल कलर ऑर्गेंजा साड़ी के साथ तेजा ने कटआउट ब्लाउज पहना है। जो बहुत सुंदर और गॉर्जियस लुक दे रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

कॉटन प्रिंटेड साड़ी

ऑफिस जाती हैं तो लीफ पैटर्न पर ऐसी कॉटन प्रिंट साड़ी जरूर खरीदें। इसे किसी भी स्लीवलेस ब्लाज के साथ पहनें। साथ में मैचिंग चोकर नेकलेस स्टाइल करें। ये 100% गॉर्जियस लुक देगा।

Image credits: instagram
Hindi

लेस वर्क सिंपल साड़ी

1000 रुपए तक ऐसी हल्की लेस वर्क सिंपल साड़ी भी मिल जाएगी। जिसे आप वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं। इसे मैचिंग या कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ चुनें। साथ में मिनिमल और सेटल मेकअप खिलेगा।

Image credits: instagram

मकड़ी की एंट्री बंद! ये 7 ट्रिक्स बनाएंगी आपका घर स्पाइडर-फ्री जोन

Lavender Suit से खिलेगी पर्सनैलिटी, 1st Love Date पर पहनें ये 6 डिजाइन

50 की उम्र में भी लगेगी हसीन, चुनें लता सभरवाल सी 8 साड़ी

रक्षाबंधन के लिए सेव कर लें पलक तिवारी के साड़ी लुक