Hindi

रक्षाबंधन के लिए सेव कर लें पलक तिवारी के साड़ी लुक

Hindi

भगवा प्लेन जॉर्जेट साड़ी

पलक तिवारी भगवा कलर की जॉर्जेट साड़ी में क्लासिक लुक दे रही हैं। ब्रालेट ब्लाउज और खुले बालों के साथ साड़ी लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: instagram
Hindi

रेड शिमरी नेट साड़ी

रेड कलर के शिमरी नेट साड़ी में पलक तिवारी अट्रैक्टिव लुक दे रही हैं। साड़ी के साथ उन्होंने ब्रालेट ब्लाउज पहना है।

Image credits: instagram
Hindi

ग्रीन नेट की साड़ी

सावन में पहने के लिए पलक तिवारी की ग्रीन नेट की साड़ी परफेक्ट ऑप्शन है।रक्षाबंधन पर आप इस तरह की साड़ी स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

रेड शिमरी साड़ी

रेड कलर की शिमरी नेट की साड़ी में पलक अप्सरा जैसी लग रही हैं। रक्षाबंधन या तीज पर अपनाने के लिए उनका यह साड़ी लुक परफेक्ट है।

Image credits: Social Media
Hindi

ग्रीन प्रिटेंड साड़ी

ग्रीन कलर के प्रिटेंड कॉटन साड़ी में पलक बहुत ही प्यारी लग रही हैं। समर और मानसून के लिए उनका य साड़ी लुक परफेक्ट है।

Image credits: Social Media
Hindi

ब्लैक साड़ी

यंग गर्ल पर ब्लैक साड़ी काफी गॉर्जियस लगती है। साड़ी पर सिल्वर डिटेलिंग इसकी खूबसूरती को और बढ़ाने का काम कर रही है।

Image credits: Social Media

500 में खरीदें Readymade Dupatta Suit, समर पिकनिक के लिए रहेंगे बेस्ट

सावन सोमवारी में पहनें सिंदूरी साड़ी, 6 डिजाइन से श्रृंगार होगा पूरा

Home Vastu Checking Tips: घर का वास्तु सही या नहीं कैसे चेक करें?

बेडौल फिगर भी लगेगा सुडौल, मानसून में पहनें ये 6 माहेश्वरी सिल्क साड़ी