Hindi

सावन सोमवारी में पहनें सिंदूरी साड़ी, 6 डिजाइन से श्रृंगार होगा पूरा

Hindi

6 खूबसूरत सिंदूरी साड़ी डिजाइन्स

सावन सोमवार के लिए सिंदूरी साड़ी चुनना अब आसान! बनारसी से लेकर सिल्क तक, 6 खूबसूरत डिजाइन्स देखें जो आपके श्रृंगार में चार चांद लगा देंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन बॉर्डर बांधनी साड़ी

ये लाल बनारसी बांधनी साड़ी, गोल्डन बॉर्डर के साथ बहुत प्यारी लग रही है। इसके साथ मैचिंग में आप सेमी स्लीव ब्लाउज परफेक्ट रहेगा। पूजा पाठ में ऐसी साड़ियां काफी ट्रेंडी लगती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

जरी वर्क कांजीवरम साड़ी

इस तरह की लाल जरी बॉर्डर कांजीवरम साड़ी परफेक्ट रहेगी। आप चाहें तो इसके साथ मैचिंग ब्लाउज बनवा सकती हैं या बनारसी ब्लाउज भी कमाल लगेगा। ये आपका श्रृंगार पूरा करेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

ट्रेडिशनल सिंदूरी बनारसी साड़ी

एक बनारसी साड़ी तो हर नई दुल्हन के कलेक्शन का हिस्सा होना ही चाहिए। आप सोमवरी पूजा में ऐसी साड़ी पहनकर परफेक्ट लग सकती हैं। इसे आप हैवी दुपट्टे के साथ भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

सीक्विन प्लेन सिंदूरी साड़ी

नई ब्राइड को अपने साड़ी कलेक्शन में ऐसी सीक्विन प्लेन सिंदूरी साड़ी जरूर रखनी चाहिए। ये बहुत प्यारा और मॉडर्न चट देगी। चाहें तो साथ में फैंसी ब्लाउज बनवाएं।

Image credits: instagram
Hindi

कंट्रास्ट पल्लू साटन सिल्क साड़ी

इस तरह की कंट्रास्ट पल्लू साटन सिल्क साड़ी भी स्टनिंग चॉइस रहेगी। इसे लाल ब्लाउज के साथ बहुरानी पहनेगी तो परफेक्ट लगेगी। गोल्डन झुमके और गजरा लगाना ना भूले।

Image credits: pinterest

Home Vastu Checking Tips: घर का वास्तु सही या नहीं कैसे चेक करें?

बेडौल फिगर भी लगेगा सुडौल, मानसून में पहनें ये 6 माहेश्वरी सिल्क साड़ी

500 का कपड़ा 1000 की सिलाई, 1500 में रेडी हो जाएगा ये ट्रेंडी सैटिन लहंगा

₹200 में पैरों को दें राजसी लुक, खरीद लें ये 7 हैवी कुंदन पायल