Hindi

बेडौल फिगर भी लगेगा सुडौल, मानसून में पहनें ये 6 माहेश्वरी सिल्क साड़ी

Hindi

प्रिंटेड माहेश्वरी सिल्क साड़ी

  • डेली यूज या पूजा-पाठ के लिए बढ़िया चॉइस। 
  • बिना हैवी बॉर्डर वाली प्रिंटेड सिल्क साड़ी मानसून में पहनने के लिए परफेक्ट है। इसकी ब्रीदेबिलिटी और हल्कापन पूरे दिन आपको कंफर्टेबल रखेगा।
Image credits: Social media
Hindi

ब्लैक स्टेटमेंट माहेश्वरी सिल्क साड़ी

  • ब्लैक कलर मानसून में क्लासी दिखता है। यह साड़ी आपकी फिगर को स्लिम और स्ट्रक्चर्ड लुक देती है। इसमें गोल्डन जरी बॉर्डर रॉयल टच दे रहा है। 
  • रात के फंक्शन, डिनर पार्टी के लिए बेस्ट है।
Image credits: Social media
Hindi

रेड माहेश्वरी टिश्यू सिल्क साड़ी

  • रेशमी चमक के साथ टिश्यू मिक्स माहेश्वरी सिल्क में जब रेड कलर जुड़ता है तो लुक एकदम फेस्टिव हो जाता है। 
  • यह साड़ी शरीर से चिपकती नहीं और फिगर को कर्वी लेकिन ग्रेसफुल बनाती है।
Image credits: Social media
Hindi

प्रिंटेड माहेश्वरी सिल्क कॉटन साड़ी

  • सूटेबल फॉर ऑफिस वियर और सिंपल आउटिंग।
  • इस साड़ी में कॉटन और सिल्क का परफेक्ट मिक्स होता है। फ्लोरल प्रिंट्स के साथ यह साड़ी मानसून में पसीना नहीं आने देती और पहनने में हल्की लगती है।
Image credits: Social media
Hindi

ब्लैक एंड व्हाइट हैंड ब्लॉक प्रिंटेड माहेश्वरी सिल्क साड़ी

  • ब्लॉक प्रिंट में सिंपल और कॉन्ट्रास्टिंग पैटर्न की ये साड़ी फिगर को टोन करती है और आंखों को सुकून देने वाली है। 
  • मानसून के हल्के ठंडे मौसम में यह मॉडर्न और ट्रेडिशनल का बैलेंस है।
Image credits: Social media
Hindi

रेशमी कॉटन माहेश्वरी साड़ी

  • विवाह, पूजा और सिंपल फंक्शन के लिए बेस्ट
  • इस साड़ी में कॉटन की सॉफ्टनेस और सिल्क की रिचनेस है। इसे पहनना बेहद आरामदायक और हवादार होती है, जिससे मानसून में चिपचिपाहट से बचाव होता है।
Image credits: Pinterest

500 का कपड़ा 1000 की सिलाई, 1500 में रेडी हो जाएगा ये ट्रेंडी सैटिन लहंगा

₹200 में पैरों को दें राजसी लुक, खरीद लें ये 7 हैवी कुंदन पायल

सिंपल से आर्टिस्टिक तक पैरों में लगाएं ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइन

बारिश में भी कहलाएंगी फैशन क्वीन! पैरों में डालें 5 जेली फुटवियर