बारिश में भी कहलाएंगी फैशन क्वीन! पैरों में डालें 5 जेली फुटवियर
Other Lifestyle Jun 21 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:social media
Hindi
बारिश में पहनें जेली सैंडिल
बारिश में पैरों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आप जेली सैंडिल्स से लेकर फ्लेट तक की कई वैराइटी चुन सकती हैं। आपके पैर सुंदर सैंडिल्स पहन आरामदायक महसूस करेंगे।
Image credits: social media
Hindi
हील जेली सैंडिल्स
आप बारिश के मौसम में भी हील जेली सैंडिल्स पहन कम हाइट में सज जाएं। आपको ऑनलाइन रंग-बिरंगी सैंडिल मिल जाएंगी जो ड्रेस से परफेक्ट मैच करती हैं।
Image credits: social media
Hindi
जेली रिंग टो सैंडिल
जेली रिंग टो सैंडिल आप पहन कर अपने खूबसूरत पैरों को एक्सप्लोर करें। साथ में फैंसी एंकलेट पहन सज जाएं।
Image credits: social media
Hindi
जेली सैंडिल डिजाइन
अगर कम हाइट है तो भी जेली सैंडिल पहन सकती हैं। ये काफी आरामदायक होते हैं और पानी में फिसलते भी नहीं हैं।
Image credits: social media
Hindi
2 कलर जेली स्लिपर डिजाइन
पैरों में 2 कलर जेली स्लिपर पहनें। आप 2 कलर ड्रेस के साथ मानसून में ऐसी स्लिपर पहनकर सज सकती हैं।