Hindi

Puff Sleeves Designs: 90s की लगें हीरोइन, पहनें ये 5 पफ स्लीव ब्लाउज

Hindi

पफ स्लीव ब्लाउज डिजाइंस का ट्रेंड

90 के दशक का पफ स्लीव ब्लाउज (puff sleeve Saree Blouse Ideas) फिर से ट्रेंड में है! नेट से लेकर सिल्क तक, कई डिजाइन्स के साथ आप भी पा सकती हैं एकदम हीरोइन जैसा ग्लैमरस लुक।

Image credits: instagram
Hindi

नेट पफ स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन

रेड कलर की हैवी साड़ी के साथ आप कंट्रास्ट बेस वाला नेट पफ स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन पहन सकती हैं। नेट फैब्रिक से ऐसा पफ डिजाइन बनवा सकती हैं। जो बल्की आर्म्स पर भी अट्रैक्टिव लगेगा।

Image credits: social media
Hindi

बैलून स्टाइल पफ स्लीव डिजाइन

वेस्टर्न मॉडल स्टाइल साड़ी के साथ डीप नेक में ऐसा बैलून स्टाइल पफ स्लीव डिजाइन बनवाएं। जिसमें साटन सिल्क या ऑर्गेंजा फैब्रिक यूज करें और पफ के नीचे रबड़ लगवाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

पफ बॉर्डर ब्रोकेड सिल्क ब्लाउज

क्लासी और सोबर लुक के लिए आप महरून कलर की मस्लिन कॉटन साड़ी के साथ इस तरीके का पफ बॉर्डर ब्रोकेड सिल्क ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसमें सिल्क की ही स्लीव्स पफ डिजाइन में दी है।

Image credits: social media
Hindi

शॉर्ट फ्लैप पफ स्लीव्स ब्लाउज

अगर आप प्लेन बॉर्डर वाली साड़ी कैरी कर रही हैं, तो उसके साथ कंट्रास्ट में इस तरीके का गोल्डन शॉर्ट फ्लैप पफ स्लीव्स वाला ब्लाउज पहन सकती हैं। इसके बॉर्डर पर सुंदर पर्ल सजाएं।

Image credits: social media
Hindi

फुल पफ स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन

चित्रांगदा सिंह की तरह फेस्टिव में मन मोह लेने के लिए आप डार्क कलर में डीप नेकलाइन वाला फुल पफ स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन बनवा सकती हैं। ये पहनने पर बहुत ही एलिगेंट लगते हैं।

Image credits: instagram

Maa का होगा फुल स्वैग, पहनें काजोल जैसे 7 सलवार-सूट डिजाइंस

सावन में तन को दें रॉयल और रिफ्रेशिंग टच, चुनें 7 ग्रीन नेट की साड़ी डिजाइंस

5 स्मार्ट तरीके से स्टाइल करें कफ्तान कुर्ती, लगेंगी क्लासी मैमसाहब

सावन की हरियाली में दिखाएं स्वैग, ग्रीन साड़ी संग पहनें 7 फैंसी ब्लाउज