Hindi

Maa का होगा फुल स्वैग, पहनें काजोल जैसे 7 सलवार-सूट डिजाइंस

Hindi

मैरुन अनारकली सूट

मैरुन कलर का यह फ्लोर लेंथ अनारकली सूट सिल्वर  वर्क के साथ रॉयल लुक देता है। यह शादी या रिसेप्शन के लिए परफेक्ट है। आप भी काजोल की तरह अनारकली सूट स्टाइल करें।

Image credits: pinterest
Hindi

ग्रीन नेट सूट डिजाइंस विद हैवी वर्क

सटल और एलिगेंट लुक के लिए आप काजोल के इस सलवार सूट से आइडिया ले सकती हैं। ग्रीन नेट के सूट पर थ्रेड का हैवी काम है। इसके साथ उन्होंने चूड़ीदार पजामी पहना है।

Image credits: pinterest
Hindi

दुपट्टा अटैच सूट

काजोल का यह सूट डिजाइंस काफी यूनिक है। लॉन्ग फुल स्लीव्स सूट के नीचे से दुपट्टा अटैच किया गया है जिसे साड़ी की पल्लू की तरह लिया जा सकता है।

Image credits: facebook
Hindi

लॉन्ग घेरेदार सूट विद प्लाजो पैंट

फुल स्लीव्स लॉन्ग घेरेदार सूट के साथ मां मूवी की अदाकारा ने प्लाजो पहना है। वो इस सूट लुक में बहुत ही क्यूट लग रही हैं। 

Image credits: facebook
Hindi

ब्लैक लॉन्ग स्ट्रेट सूट

काजोल ब्लैक कलर की सूट में बहुत ही प्यारी लग रही हैं। फुल स्लीव्स सूट के साथ उन्होंने कॉन्ट्रास्ट दुपट्टा लिया है। झुमका और ओपन हेयर के साथ लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: instagram
Hindi

यलो स्ट्रेट सूट विद प्लाजो पैंट

यलो रंग में यह सिंपल लेकिन क्लासी स्ट्रेट कट सूट आपको हल्दी, पूजा या दिवाली पार्टी में अलग ही चमक देगा। आप इस स्ट्रेट सूट के साथ प्लाजो पैंट काजोल की तरह स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: facebook
Hindi

व्हाइट सूट विद ब्लैक बूटी वर्क

काजोल का व्हाइट सूट काफी रिफ्रेशिंग और सटल लग रहा है। सूट और दुपट्टे पर ब्लैक बूटी का वर्क है। यह हर उम्र की महिलाओं के लिए एक परमानेंट क्लासिक स्टाइल है।

Image credits: instagram

सावन में तन को दें रॉयल और रिफ्रेशिंग टच, चुनें 7 ग्रीन नेट की साड़ी डिजाइंस

5 स्मार्ट तरीके से स्टाइल करें कफ्तान कुर्ती, लगेंगी क्लासी मैमसाहब

सावन की हरियाली में दिखाएं स्वैग, ग्रीन साड़ी संग पहनें 7 फैंसी ब्लाउज

मंडला आर्ट की खूबसूरती अब हाथों में, फ्रंट और बैक हैंड पर लगाएं ये ट्रेंडी डिजाइन