Hindi

सिंपल से आर्टिस्टिक तक पैरों में लगाएं ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइन

Hindi

फुट मेहंदी डिजाइन 2025

आपको पैरों में मेहंदी लगाना पसंद हैं, तो हम आपको दिखाते हैं लेटेस्ट और सिंपल मेहंदी डिजाइन। जैसे आप अपने हाफ फुट में बेल डिजाइन बनाकर उंगलियों में बारीक कोन से मेहंदी लगाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पैरों के लिए खूबसूरत मेहंदी

आप अपने पैरों में खूबसूरत मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो इस तरीके से बीच में एक बड़ा सा फ्लावर बनाकर साइड में डिटेलिंग करें और उंगलियों पर पिरामिड शेप बनाकर क्रिस-क्रॉस पैटर्न बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

आर्टिस्टिक फुट मेहंदी डिजाइन

अगर आप अपने पैरों पर आर्टिस्टिक मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो इस तरीके से बैंड डिजाइन की मेहंदी बनाएं। बीच में मंडला आर्ट डिजाइन करके फुल फुट मेहंदी लगाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

साइड फुट मेहंदी डिजाइन

अगर आप अपने तलवे के किनारों पर मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो इस तरीके से बारीक कोन से राउंड शेप मेहंदी बनाकर बेलनुमा डिजाइन बना सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल बेल डिजाइन मेहंदी

अगर आप सिंपल मेहंदी पैरों में लगाना चाहती हैं, तो इस तरीके से फ्लोरल बेलनुमा डिजाइन अपने पैरों के चारों तरफ लगा सकती हैं। यह बहुत ही खूबसूरत और सोबर लुक देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

लोटस डिजाइन फुट मेहंदी

आप लोटस डिजाइन की मेहंदी भी बना सकती हैं। जिसमें ऊपर एक बड़ा सा लोटस बनाएं। इसके आजू-बाजू मेहंदी से स्ट्रिंग दी हुई है और पूरे पैर में छोटे-छोटे कमल के फूलों की डिजाइन बनी हुई है।

Image credits: Pinterest
Hindi

क्रिस-क्रॉस पैटर्न मेहंदी

आप पैरों में भरी हुई मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो इस तरीके से उंगली में क्रिस-क्रॉस पैटर्न की मेहंदी लगा सकती हैं। नीचे एक फ्लोरल बैंड डिजाइन बनाएं। इसके ऊपर लीव्स की डिटेलिंग करें। 

Image credits: Pinterest

बारिश में भी कहलाएंगी फैशन क्वीन! पैरों में डालें 5 जेली फुटवियर

हर उंगली कहेगी इश्क की कहानी, लगाएं 7 न्यू मेहंदी डिजाइन

Puff Sleeves Designs: 90s की लगें हीरोइन, पहनें ये 5 पफ स्लीव ब्लाउज

Maa का होगा फुल स्वैग, पहनें काजोल जैसे 7 सलवार-सूट डिजाइंस