₹200 में पैरों को दें राजसी लुक, खरीद लें ये 7 हैवी कुंदन पायल
Other Lifestyle Jun 21 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
लेटेस्ट कुंदन पायल डिजाइन
अगर आप अपने पैरों में चांदी की पायल नहीं पहनना चाहती, तो इस तरीके से कुंदन की पायल ले सकती हैं। जिसमें बड़े-बड़े स्टोन के साथ ही मोतियों की डिटेलिंग दी हुई है।
Image credits: Instagram
Hindi
डबल लेयर कुंदन पायल
200 रुपए में ऑनलाइन आपको इस तरह की डबल लेयर कुंदन पायल मिल जाएगी। जिसमें मोती की स्ट्रिंग के साथ ही कुंदन की दो लेयर दी हुई है और ड्रॉपलेट्स में कुंदन लटके हुए हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
कुंदन+ग्रीन स्टोन पायल डिजाइन
कुंदन के बैंड डिजाइन की पायल में ग्रीन कलर के स्टोन और मोतियों से जड़ी हुई पायल भी आप ले सकती हैं। यह पैरों को बहुत ही खूबसूरत और ट्रेंडी लुक देगी।
Image credits: Instagram
Hindi
जड़ाऊ कुंदन पायल
अगर आप पैरों में हैवी पायल पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके से 4 से 5 लेयर वाली जड़ाऊ कुंदन पायल पहन सकती हैं। जिसमें नीचे व्हाइट मोतियों की डिटेलिंग दी हुई है।
Image credits: Instagram
Hindi
फ्लोरल कुंदन पायल डिजाइन
गोल्ड प्लेटेड चेन डिजाइन पायल में नीचे घुंघरू की हैवी डिटेलिंग दी हुई है। साथ में बीच में कुंदन के फ्लोरल डिजाइन से खूबसूरत सी पायल बनी हुई है।
Image credits: Instagram
Hindi
कुंदन+घुंघरू पायल
अगर आपको छन-छन करते हुए पैर पसंद हैं, तो नई नवेली दुल्हन के लिए इस तरह से ट्रिपल लेयर कुंदन की पायल ले सकती हैं। जिसमें नीचे सिंगल लेयर में घुंघरू की डिटेलिंग है।