हल्के फूलों वाले प्रिंट के साथ 100% कॉटन का A-line कुर्ता आता है। इसके साथ क्रिंकल दुपट्टा मैच करेगा, जो धूप में भी स्टाइलिश लुक देता है। पिकनिक या ट्रैवल के लिए ये परफेक्ट है।
Image credits: Pinterest- Radhacollection
Hindi
बांधनी डॉट्स कुर्ता सेट विद फ्रिंज दुपट्टा
प्यारे बांधनी डॉट्स वाले स्ट्रेट कुर्ता के साथ नेट फ्रिंज वाला दुपट्टा सूट सेट कमाल लगेगा। 500 रुपये की रेंज में मिलने वाला यह सूट फंकी और यूथफुल लुक देता है।
Image credits: Pinterest- Jaipurethnickurta
Hindi
सिल्क फील वाला रेयॉन सूट सेट
थ्री-फॉर्थ स्लीव में रेयॉन कुर्ता और स्ट्रेच पैंट के साथ ऐसा शिफॉन दुपट्टा सूट चुनें। रेशमी फिनिश इसे सस्ता होकर भी क्लासी लुक देता है। ब्रंच, गार्डन डे के लिए ये सेट बेस्ट है।
Image credits: Pinterest- Jaipurethnickurta
Hindi
फ्लोरल कॉटन ब्लेंड सूट सेट
समर के लिए एकदम स्टाइलिश ऑप्शन चाहिए के फ्लोवर प्रिंट ग्रीन दुपट्टा सूट सेट को चुनें। इस तरह के पैटर्न कॉटन ब्लेंड में आसानी से मिल जाएंगे। इसे आप मिनिमल की रखेंगी तो कमाल लगेंगी।
Image credits: Pinterest- Jaipurethnickurta
Hindi
ब्लॉक प्रिंट कुर्ता कॉटन दुपट्टा सेट
स्ट्रेट फिट कुर्ता पर हाथ से छपा ब्लॉक प्रिंट और कॉटन दुपट्टा बहुत अट्रैक्टिव लगता है। कॉटन मटीरियल से बना यह सूट बेहद लाइटवेट और स्किन-फ्रेंडली रहेगा। ऐसा सेट 500 में रेडीमेट लें।
Image credits: Pinterest- Jaipurethnickurta
Hindi
कफ्तान कुर्ता पैंट सेट
पिकनिक में स्टाइलिश दिखना हो तो ये कफ्तान कुर्ता पैंट सेट सूट एकदम परफेक्ट रहेगा। आप इसके साथ सिंगल कलर का दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। ये आपको मॉडर्न फीस देगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
चिकनकारी लुक वाला पेस्टल सूट
इस सूट में सिंथेटिक फाइन चिकनकारी वर्क और नेट दुपट्टा दिया गया है। पेस्टल रंग इसे गर्मियों के लिए और भी सॉफ्ट बनाता है। मिनिमल एक्सेसरीज के साथ आप इसे पहनें।